21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा दीवान ए खास, रागी जत्थे के जगजीत सिंह ने बांधा समां

बलिया : नगर के गुरुद्वारा रोड स्थित गुरु दरबार में सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के 353वां प्रकाशोत्सव पर्व विधिवत धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गुरुद्वारा में दीवाने खास सजाया गया. दीवान में राजपुरा चंडीगढ़ से आये रागी जत्था योग प्रचारक बाबा जगजीत सिंह तथा हजूरी रागी जत्था भाई जसवीर सिंह जी का […]

बलिया : नगर के गुरुद्वारा रोड स्थित गुरु दरबार में सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के 353वां प्रकाशोत्सव पर्व विधिवत धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गुरुद्वारा में दीवाने खास सजाया गया. दीवान में राजपुरा चंडीगढ़ से आये रागी जत्था योग प्रचारक बाबा जगजीत सिंह तथा हजूरी रागी जत्था भाई जसवीर सिंह जी का अनमोल भजन कीर्तन एवं गुरमत विचार प्रस्तुत किया गया.

इस दौरान सिख समाज के लोगों ने गुरु दरबार में पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. इस दौरान समाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवाओं को सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया. वाहे गुरु-वाहे गुरु के भजन व कीर्तन से माहौल पूरा भक्तिमय बना रहा.
इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से आये हुए अतिथियों द्वारा ,श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के बारे में विचार रखा गया. जिसमें बलिया समाज के कई सम्मानित अतिथियों ने पधारकर दीवाने खास की शोभा बढ़ायी. जिसमें जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही भी शामिल हुए जो उन्होने कुछ शब्द भी वहां पर गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने के बाद उनके बारे में कुछ बताएं.
कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का विशाल शोभायात्रा बहुत ही सुंदर निकलता है, गुरु का प्रसाद छकने के लिए भी लोग कतार में लग जाते है. इसमें कोई अपना तौहीन नहीं मानता है. सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह ने समाज को जो संदेश दिया है. उसमें सबकी भलाई निहित है. गुरु के अटूट लंगर प्रसाद ग्रहण करते हैं.
जिससे हमें बहुत कुछ सीख मिलती है कि हमें ऊंच-नीच जाति-पात नहीं देखनी चाहिए. हम सब प्रभु की संतान है और एक समान हैं. इसी दौरान समाज के बहुत से लोगों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. जो कि गुरु पर्व में भरपूर योगदान दिये और सभी लोग जो शोभायात्रा में गुरु महाराज की सेवा किये है,उन सभी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें