14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में बढ़ा बंदरों का आतंक, बच्चों ने लगायी गुहार- बंदर पकड़ो, हमें बचाओ

अलीगढ़ में बंदरों का आतंक छाया हुआ है. अब तक बंदर बच्चों, महिलाओं सहित 100 से अधिक लोगों को काट चुके हैं, जिससे तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

Aligarh News: शहर में बंदरों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब तक बंदर बच्चों, महिलाओं सहित 100 से अधिक लोगों को काट चुके हैं, जिसमें तीन मौतें तो सिर्फ बंदरों के काटने की वजह से ही हो चुकी हैं. बच्चों एवं महिलाओं ने हाथ में बंदर पकड़ो- हमें बचाओ की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.

अलीगढ़ में बढ़ रहा बंदरों का आतंक

शहर के विभिन्न मोहल्लों में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. आदर्श नगर, आरके पुरम, एडीए कॉलोनी, पंच नगरी, पला साहिबाबाद, सासनी गेट में अत्यधिक बंदर होने के कारण लोग अपने घरों में बंद होने को मजबूर हैं. बंदरों के कारण रोड पर एक्सीडेंट भी हो जाते हैं.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की 15 मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प, जानें क्या है योगी सरकार की योजना

एडीए कॉलोनी में करीब 15 पार्क हैं, जिसमें रोजाना हजारों लोग टहलते हैं, लेकिन बंदरों का आतंक इतना ज्यादा है कि जब सुबह लोग टहलने आते हैं, तब बंदरों के हुजूम इन पार्कों में बैठे होते हैं. लोग पार्कों में टहल नहीं पा रहे हैं. महिलाएं अपने घरों के कामों को नहीं कर पा रही हैं और न ही कपड़ों को छत पर सूखा पा रही हैं.

Also Read: Aligarh News: 25 दिसंबर से अलीगढ़ की सड़कों पर रफ्तार भर सकेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन सुविधाओं से होंगी लैस
बंदरों के आतंक पर बच्चों, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

समस्या निवारण समिति के तत्वाधान में बंदरों की परेशानियों से त्रस्त बच्चों एवं महिलाओं ने हाथों में बंदर पकड़ो- हमें बचाओ की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. रोष व्यक्त करते हुए समस्या निर्माण समिति के संरक्षक मनोज सक्सेना ने नगर निगम से बंदरों को पकड़ने की मांग की. समस्या निवारण समिति संयोजक प्रवीर सक्सेना ने कहा कि बंदरों के आतंक से ऐसी दयनीय स्थिति क्षेत्र के लोगों की बनी हुई है और नगर निगम एवं जिला प्रशासन आंखें मूंद कर सो रहा है.

बंदरों के बढ़ते मामलों पर रोष व्यक्त करने वालों में अनुपम सक्सैना अन्नू, अनूप सक्सेना, गोविंद सक्सेना, गौरी पाठक, रूद्र प्रताप सिंह, तुषार सक्सेना, मनोज पाल सिंह, संतोष शर्मा, आशु पंडित आदि थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें