32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रिंकू सिंह IPL में सिर्फ छक्के ही नहीं मारते ..रोकते भी हैं , मैच के बीच ट्रोल हुआ नाइट राइडर्स का ट्वीट

पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह की फील्डिंग ने कमाल कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फाफ डू प्लेसिस और दिनेश कार्तिक का कैच लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

अलीगढ़. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 21 रनों से हराकर जीत का परचम फहराया. लगातार चार हार के बाद कोलकाता ने जीत का स्वाद चखा है. इस जीत ने एक बार फिर अलीगढ़ के प्लेयर रिंकू सिंह को सुर्खियों में ला दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा की अगुवाई में 200 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 8 विकेट गवांकर 179 रन ही बना सकी. लक्ष्य से 21 रन पहले इस टीम को ढेर करने में पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह की फील्डिंग का बड़ा योगदान है. रिंकू ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फाफ डू प्लेसिस और दिनेश कार्तिक का कैच लेकर जीत सुनिश्चित की.

फाफ डू प्लेसिस -दिनेश कार्तिक का कैच पकड़ कर बदल दिया परिणाम
Undefined
रिंकू सिंह ipl में सिर्फ छक्के ही नहीं मारते.. रोकते भी हैं , मैच के बीच ट्रोल हुआ नाइट राइडर्स का ट्वीट 2

बुधवार को बेंगलुरु और कोलकाता के बीच आईपीएल मैच बेहद रोमांचक रहा. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया.जेसन रॉय और कप्तान नितीश राणा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 18 रन बनाए. रिंकू सिंह ने एक छक्का और दो चौके लगाये. स्ट्राइक रेट 180 रहा. आरसीबी के साथ मैच खेलते हुए रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपने 500 रन कंप्लीट किए. कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 बनाए. इस मैच में रिंकू सिंह ने अपनी फील्डिंग से भी लोगों का ध्यान खींचा. सुयश शर्मा की गेंद पर बाउड्री पर बेहतरीन कैच लपकते हुए फाफ डु प्लेसिस को आउट किया. फाफ डू प्लेसिस 7 गेंदों में 17 रन बना चुके थे. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे.वहीं दिनेश कार्तिक का कैच पकड़ कर कोलकाता की जीत आसान कर दी.

Also Read: फिल्मी हीरो जैसी है अंतिम 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताने वाले रिंकू सिंह की रियल लाइफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया ट्वीट ….रिंकू भैया

फाफ डू प्लेसिस का कैच पकड़ने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट किया कि सिर्फ छक्के ही नहीं मारते, बल्कि रोकते भी है रिंकू भैया. रिंकू सिंह का बेहतरीन कैच लेते हुए फोटो भी ट्वीट किया गया है. रिंकू सिंह ने दूसरा कैच दिनेश कार्तिक का पकड़ा.दिनेश कार्तिक उस समय 18 बॉल पर 22 रन बनाए थे. अनुकूल राय की गेंद पर रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे. गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जिताने वाले रिंकू सिंह का कद बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अलीगढ़ में उनके क्रिकेट फैन भी कोलकाता की जीत पर खुश दिखे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें