34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आगरा जी 20ः बैठक से पहले एक जैसे होंगे पेठा व्यवसाय के श्राइन बोर्ड, टेराकोटा रंग से रंगे जाएंगे मकान

आगरा में जी-20 की प्रस्तावित दूसरी बैठक के लिए मंडलायुक्त अमित गुप्ता और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. बैठक में शहर के व्यापारियों से भी सामंजस्य बैठाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने पेठा व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.

आगराः G20 सम्मेलन के दूसरे पखवाड़े के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस क्रम में सर्वप्रथम जिला प्रशासन पेठा इकाइयों पर ध्यान आकर्षित कर रहा है. आगरा में ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को अब पेठे की सभी दुकानों के सामने एक ही रंग के और एक जैसे दिखेंगे. जिसके लिए जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बैठक कर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

आगरा में जी-20 की प्रस्तावित दूसरी बैठक के लिए मंडलायुक्त अमित गुप्ता और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. बैठक में शहर के व्यापारियों से भी सामंजस्य बैठाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने पेठा व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि शहर में जितने भी पेठा व्यवसाई हैं. वह अपने प्रतिष्ठानों के आगे लगे हुए श्राइन बोर्ड को एक रंग में रहेंगे और सभी दुकाने एक जैसी होंगी.

रमाडा होटल से आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट तक

टेराकोटा कलर के श्राइन बोर्ड पर सफेद रंग से एक जैसे फॉन्ट में दुकानों के नाम लिखे जाएंगे. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रमाडा होटल से आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट फतेहाबाद रोड तक जितने भी प्लॉट खाली पड़े हुए हैं. उनके मालिकों को बाउंड्री निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं.

आगरा की सड़कें और दुकानें दिखेंगी एक रंग रूप में

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई बैठक में एडीए अधिकारियों ने बताया कि जी-20 ने प्राधिकरण ने शहर के सड़कों के लिए एक जैसे रंग तय किए हैं. जिसमें दुकान, मकान, सरकारी ऑफिस अन्य प्रतिष्ठानों के सड़क किनारे के मकानों का और बोर्ड का रंग रोगन उनके मालिकों की जिम्मेदारी है.

Also Read: आगरा कॉलेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, छात्र-छात्राओं की हुई हेल्थ काउंसलिंग
बैठक में ये लोग रहे मौजूद

विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई. बैठक में अजीत नगर गेट से ईदगाह बस अड्डे तक टेराकोटा रंग के भवनों और शटर का रंग सफेद तय किया है. साथ ही आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से ताजमहल पूर्वी गेट तक और ताजमहल पूर्वी गेट से पश्चिमी गेट तक तथा सेल्फी प्वाइंट से रमाडा होटल तक स्थित भवनों का कलर टेराकोटा सफेद, दुकान की शटर का कलर सफेद तय किया गया है. इस बैठक में एडीएम अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार यादव, अपर सिटी मजिस्ट्रेट ऋषि राव आदि मौजूद रहे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें