यूपीः आगरा में थाना हरी पर्वत पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के एक सदस्य को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. इस गैंग के सदस्य की निशानदेही पर पुलिस ने 7 लग्जरी कार बरामद की है, जो बिहार व अन्य राज्यों में चलाई जा रही थी. पुलिस अवैध वाहनों को आगरा लेकर आएगी. वहीं पुलिस को पता चला है कि चोरी किए गए वाहनों से कई राज्यों में अवैध शराब की तस्करी की जाती थी.
थाना हरीपर्वत पुलिस ने करीब 1 साल पहले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के प्रमुख प्रदीप भदौरिया गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से लगातार पुलिस वाहन चोर गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी. वहीं 10 से 15 दिन पहले आगरा पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड राजीव शर्मा को भी गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने राजीव शर्मा से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वह और उसके गैंग के अन्य सदस्य आगरा से लग्जरी कार चोरी किया करते थे और इसे बिहार ले जाते थे. जहां पर अखिलेश उर्फ लड्डू को गाड़ी बेच दिया करते थे. लड्डू इन गाड़ियों से अवैध शराब की तस्करी करा करता था. और जब यह गाड़ी पकड़ी जाती थी. तो वह लोग फरार हो जाते थे. राजीव की निशानदेही पर पुलिस ने बिहार के रहने वाले अखिलेश उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया.
वाहन चोर ने पुलिस को क्या बताया
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वाहन चोर लड्डू ने बताया कि जो गाड़ियां उनके पास चोरी होकर आती थी. वह लोग उनका चेसिस नंबर और प्लेट नंबर चेंज कर देते थे. और जब उनकी गाड़ी कहीं पकड़ जाती थी तो वह माल समेत गाड़ी छोड़कर फरार हो जाते थे.
डीसीपी नगर ने क्या बताया
डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि आगरा से प्रदीप भदोरिया गैंग के सदस्यों द्वारा जो गाड़ियां चोरी की गई हैं. उनमें से कई गाड़ियां आबकारी विभाग के चेक पोस्ट और कई थानों में सीज मिली हैं. जिन्हें पुलिस आगरा लेकर आएगी.