Agra: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं की तमाम समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. और विश्वविद्यालय के कुलपति भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार विनोद कुमार को 6 सूत्रीय मांगों के लिए ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही उन मांगों को जल्द पूरा करने का निवेदन भी किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय ने उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो वह बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा के अध्यक्ष पुनीत कुमार के निर्देशन में तमाम कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही कुलपति व कुलसचिव के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि करीब 15 से 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन विश्वविद्यालय की ऑनलाइन साइट काम नहीं कर रही. ऐसे में मार्कशीट में करेक्शन, डिग्री, फीस भरना और तमाम ऐसे कार्य है, जो पूर्ण रूप से ठप पड़े हुए हैं.
छात्रों से जबरन वसूली
छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कई कोर्सेज के लिए सरकार द्वारा तय फीस जमा करनी होती है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के कई कर्मचारी छात्र-छात्राओं से अनावश्यक पैसे वसूल रहे हैं. जबकि यह नियम के विरुद्ध है, लेकिन कुलपति इस ओर ध्यान नहीं दे रही. और कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करेगा बड़ा आंदोलन
विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था नहीं है, और ना ही उन्हें स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई गई है. साथ ही विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में लैब की समस्या भी बनी हुई है. पुनीत कुमार का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय ने छात्र छात्राओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन वेबसाइट को जल्द सुचारू नहीं कराया. और उनकी शिकायतों का निस्तारण नहीं किया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा.