Agra News: जी-20 देशों के मेहमानों के लिए आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के साथ कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. साथ ही जी-20 देशों के सभी मेहमानों ने आगरा किला में हुए लाइट एंड साउंड शो का जमकर लुत्फ उठाया. लाइट एंड साउंड शो में देश के विभिन्न प्रांतों से आए कलाकारों ने अपनी नृत्य प्रतिभा से मेहमानों का मन मोह लिया. साथ ही लाइट द्वारा आगरा किले के दीवान ए आम की दीवारों पर भारतीय संस्कृति, नारी सशक्तिकरण और धार्मिक सहिष्णुता की तस्वीर दर्शाई गई. साल 2011 में आगरा किला के दीवान ए आम परिसर में लाइट एंड साउंड शो शुरू किया गया था. पर्यटकों के बेहतर रिस्पांस को देखते हुए अब इसकी टिकट दरों में इजाफा किया जा रहा है जो आज शाम से लागू हो जाएंगी. पर्यटन निगम प्रबंध निदेशक अखंड प्रताप सिंह ने नई दरों को तुरंत लागू करने की अनुमति दे दी है. Video
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए