19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yogi Cabinate Meeting: नीति आयोग की तर्ज पर यूपी राज्य नीति आयोग के पुनर्गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास

योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने भारत सरकार के नीति आयोग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य नीति आयोग के पुनर्गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर द‍िया है. इसके तहत नया नामकरण होगा. स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमिशन के सीएम योगी ही अध्यक्ष होंगे. लखनऊ स्‍थ‍ित लोकभवन में की गई बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा की गई.

Yogi Cabinate Meeting: यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने भारत सरकार के नीति आयोग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य नीति आयोग के पुनर्गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर द‍िया है. इसके तहत नया नामकरण होगा. स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमिशन के सीएम योगी ही अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा भी कई अहम फैसलों पर यूपी की राजधानी लखनऊ स्‍थ‍ित लोकभवन में की गई बैठक में 20 फैसले ल‍िए गए.

कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव हुये पास

बुंदेलखंड में पहला टाइगर रिजर्व

मंत्रिमंडल ने ऐतिहासिक निर्णय में उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के पहले बाघ अभयारण्य को मंजूरी दी है. कैब‍िनेट ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 38(v) के तहत 52989.863 हेक्टेयर में फैले रानीपुर टाइगर रिजर्व को अधिसूचित करने की मंजूरी दी है. इसमें 29958.863 हेक्टेयर बफर क्षेत्र और 23031.00 हेक्टेयर कोर क्षेत्र शामिल है. इसे पहले से ही चित्रकूट जिले में रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था.

रोजगार के अवसर पैदा करेंगे

आवश्यक पदों की स्वीकृति के साथ रानीपुर बाघ संरक्षण प्रतिष्ठान की स्थापना करने का भी निर्णय लिया गया है. उत्तरी उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों से आच्छादित रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र मेगाफौना टाइगर, तेंदुआ, भालू, चित्तीदार हिरण, सांभर, चिंकारा और विविध पक्षी, सरीसृप और अन्य स्तनधारियों का घर है. रानीपुर टाइगर रिजर्व की स्थापना बुंदेलखंड में वन्यजीवों के संरक्षण के साथ-साथ क्षेत्र की पर्यावरण पर्यटन क्षमता के उद्घाटन के साथ-साथ स्थानीय आबादी को आर्थिक रूप से लाभान्वित करने वाले रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण मोड़ होगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel