23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather News: आकाशीय बिजली से बचाएगा ये मोबाइल ऐप, आधा घंटा पहले भेजेगा अलर्ट

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार की शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने एक तरफ जहां कई सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों तो राहत दी तो दूसरी तरफ मौसम का कहर भी देखने को मिला.

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार की शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने एक तरफ जहां कई सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों तो राहत दी तो दूसरी तरफ मौसम का कहर भी देखने को मिला. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हर साल आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इंसानों के साथ जानवर की भी मौत इससे हो जाती है. हांलाकि की अब तकनीक का उपयोग करके इन घटनाओं को टाला जा सकेगा.

मौसम विभाग द्वारा बिजली गिरने की पूर्व जानकारी देने के लिए विशेष एप तैयार कराया गया है जिसका नाम ‘दामिनी’ है. दामिनी ऐसा एप है जिससे आकाशीय बिजली से जनहानि एवं पशुधन हानि के खतरे को कम किया जा सकता है. इस एप के माध्यम से बारिश अथवा खराब मौसम की जानकारी की जा सकती है. इस एप की मदद से जाना जा सकता है कि किस स्थान में बिजली गिरने की संभावना ज्यादा है ताकि उस स्थान में रहने वाला व्यक्ति सुरक्षित हो जाए.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में पंचायत भवन के नाम पर करोड़ों का खेल, 81 पंचायतों को नोटिस भेज मांगा गया जवाब

‘दामिनी’ ऐप गुगल एंड्रॉयड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से आसानी से इंस्टॉल होता है. ऐप डाउनलोड करने के बाद व्यक्ति को खुद की व्यक्तिगत जानकारी का पंजीकरण करना पड़ता है. रजिट्रेशन के बाद आपको ऐप पर अपने लोकेशन के साथ और भी जानकारी देनी लड़ेगी. जानकारी रजिस्टर होने के बाद ऐप काम शुरू करता है. आपकी लोकेशन के अनुसार आसपास के चालीस किलोमीटर के परिसर में बिजली गिरने की संभावना का ऑडिओ संदेश अथवा एसएमएस के माध्यम से आपको मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें