23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP पुलिस की दो अलग-अलग जगहों पर गोतस्करों से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में इनामी अपराधी जख्मी, 4 गिरफ्तार

यूपी के अमरोहा जिला के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगरौला-कनेटा लिंक रोड पर शनिवार रात यूपी पुलिस और गोतस्करों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में दोनो तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई.जिसमें बिजनौर जिला के चांदपुर निवासी एक गोतस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया.घायल गोतस्कर की पहचान बिजनौर जिला अंतर्गत चांदपुर तहसील के कस्बा बास्टा निवासी वसीम के रूप में की गई है.पुलिस ने इसके पांव में गोली मारकर इसे गिरफ्तार किया.पुलिस के मुताबिक वसीम 15 हजार का इनामी बदमाश है.इस मुठभेर में यूपी पुलिस के एक दरोगा मनोज कुमार भी चोटिल हो गए.घायल गोतस्कर को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

अमरोहा मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार :

यूपी के अमरोहा जिला के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगरौला-कनेटा लिंक रोड पर शनिवार रात यूपी पुलिस और गोतस्करों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में दोनो तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई.जिसमें बिजनौर जिला के चांदपुर निवासी एक गोतस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया.घायल गोतस्कर की पहचान बिजनौर जिला अंतर्गत चांदपुर तहसील के कस्बा बास्टा निवासी वसीम के रूप में की गई है.पुलिस ने इसके पांव में गोली मारकर इसे गिरफ्तार किया.पुलिस के मुताबिक वसीम 15 हजार का इनामी बदमाश है.इस मुठभेर में यूपी पुलिस के एक दरोगा मनोज कुमार भी चोटिल हो गए.घायल गोतस्कर को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

गोतस्कर के कार से पुलिस ने एक जिंदा बछड़ा व पशु वध के हथियार बरामद किए हैुं.साथ ही गोतस्कर के पास से हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. गिरफ्तार हुए वसीम के चार साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस के अनुसार,वसीम पहले के कई मामलों में आरोपी रहा है और पुलिस को लंबे समय से इसकी तालाश थी. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरनगर में भी गोतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ :

वहीं प्रदेश के एक और मामले में मुजफ्फरनगर के छपार- खुड्डा मार्ग पर गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस और गोतस्‍करों के बीच मुठभेड़ हो गयी. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दो गोतस्कर पैर पर गोली लगने से घायल हो गये. पुलिस ने दो घायलों सहित तीन गोतस्करों को गोमांस, असलाह और बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया.

प्रभारी निरीक्षक पवन शर्मा ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि , शनिवार देर रात्रि में खुड्डा गांव के जंगल में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोतस्‍करों को घेरने का प्रयास किया तो उन्‍होंने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में खुड्डा गांव निवासी शहजाद व शमीम पैर में गोली लगने से घायल हो गये.इसके अलावा पुलिस ने खुड्डा गांव निवासी गुलशेर को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये. पुलिस ने गिरफ्तार गोतस्‍करों के पास से एक कुंतल गोमांस,गोवध के उपकरण, कुछ हथियार, व जिंदा और खोखा कारतूस सहित एक बाइक बरामद की है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में घायल शहजाद व शमीम शातिर गोतस्‍कर है. जो पहले भी गोकशी में कई बार जेल जा चुका है. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें