11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh News: 26 जनवरी के पहले नोएडा में लगा धारा 144, किसी भी प्रदर्शन या रैली की इजाजत नहीं

Uttar Pradesh News, Kisan Andolan : उत्तर प्रदेश पुलिस ने के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू (Sec 144 in noida) लागू कर दी है. डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 31 जनवरी तक नोएडा में गौतम बौद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Uttar Pradesh News, Kisan Andolan : उत्तर प्रदेश पुलिस ने के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू (Sec 144 in noida) लागू कर दी है. डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 31 जनवरी तक नोएडा में गौतम बौद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान लोगों को बिना अनुमति के कोई भी जुलूस निकालने या विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं होगी. 26 जनवरी के पहले नोएडा में 144 धारा लगने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

यूपी पुलिस के अनुसार 31 जनवरी तक ना ही निजी ड्रोन उड़ाए जा सकेंगे और सुरक्षा बलों के अलावा कोई अपने साथ हथियार भी नहीं रख सकेगा. उत्तर प्रदेश पुलिस का ये आदेश 26 जनवरी को होने वाली किसानों की रैली को जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि 26 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने टैक्टर मार्च निकालने पर अड़े हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के इस आदेश के बाद गौतम बुद्ध नगर में किसी भी तरह की रैली नहीं निकल सकेगी.

Also Read: Kisan Andolan News: किसान नेताओं को गोली मारने की साजिश, 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में भी माहौल खराब करने का प्लान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच शुक्रवार को 11वें दौर की वार्ता बेनतीजा रही. वार्ता के पिछले 10 दौर से उलट इस बार अगली बैठक की कोई तारीख भी तय नहीं हो पायी. वहीं आंदोलनरत किसान नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि उनकी 26 जनवरी की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ही होगी. 11वें दौर की बैठक से बाहर निकलने के बाद किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि यह सरकार को सुनिश्चित करना है कि रैली शांतिपूर्ण रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें