36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ऐसा चोर कभी नहीं देखा होगा! खुद ही मचाते थे शोर और उड़ा लेते थे…

मुरादाबाद: वे ऐसे चोर थे जो खुद का ही माल लुट जाने का शोर मचाते थे. इसी हो-हल्ले में उनके दूसरे साथी बस के अन्य यात्रियों के बैग से रकम पार कर देते थे.Uttar Pradesh latest news, Moradabad ,thief

मुरादाबाद: वे ऐसे चोर थे जो खुद का ही माल लुट जाने का शोर मचाते थे. इसी हो-हल्ले में उनके दूसरे साथी बस के अन्य यात्रियों के बैग से रकम पार कर देते थे. सफर के दौरान यह गिरोह मोटी रकम लेकर चलने वालों को पहले ही ताड़ लिया करता था. गत दिवस ऐसे ही ड्रामा करके बस से एक यात्री के दो लाख रुपये उड़ाकर भागते समय वे पकड़े गए.

पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने बताया कि ठाकुरद्वारा के मसाला व्यापारी वसीम गत दिवस बरेली जा रहे थे. उनके हाथ में एक बैग था जिसमें दो लाख 15 हजार रुपये थे. इसी दौरान बस में पहले से सवार एक व्यक्ति ने शोर मचाया कि उसके बैग से रुपये चोरी कर लिए गए हैं. ये सुनकर वसीम घबरा गए. आरोपी ने उनका ध्यान भटका दिया. चालक ने भी बस की रफ्तार कम कर दी.

Also Read: जेल में बंद यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर छापे में मिले 11 लाख के पुराने नोट, ईडी के हाथ लगी 100 बेनामी संपत्तियां

इसी का फायदा उठाकर शोर मचाने वाले के साथी ने वसीम के बैग से रुपये निकाल लिए. इसके बाद तीनों आरोपी भागने लगे. अन्य यात्रियों ने भी शोर मचाया. लोगों की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अतीक, शहजाद और जाकिर बताए. ये तीनों मेरठ के रहने वाले हैं.

Also Read: New Year Celebration Guidelines : नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सीधे जेल, नये साल का जश्‍न मनाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये तरीका उन्होंने फिल्मों से सीखा है. गलशहीद क्षेत्र में 12 अक्तूबर 2020 को सहारनपुर निवासी साजिद के दो लाख रुपये बैग से चोरी करने की घटना भी कबूली है. थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से चार लाख पंद्रह हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें