34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

New Year Celebration Guidelines : नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सीधे जेल, नये साल का जश्‍न मनाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

New Year Celebration Guidelines: इस बार कोरोना संकट के बीच लोग नये साल का स्वागत करने की तैयारी में लगे हुए हैं. guidelines for bihar, Jharkhand ,delhi ,Mumbai ,up, mp ,odisha, Gujarat, bangal, year ending 2020, welcome 2021, corona virus night curfew

बस चंद घंटों के बाद हम नये साल में प्रवेश कर जाएंगे. आज साल का आखिरी दिन है और लोग साल के आखिरी दिन जश्न मनाकर नये साल का स्वागत करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संकट के बीच लोग नये साल का स्वागत करने की तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में दोस्तों के साथ पार्टी करने से पहले आपको अपने राज्य की गाइडलाइंस को ध्यान में रखने की जरूरत है. कोरोना के चलते हर राज्य ने अपने यहां सख्ती बढ़ाने का काम किया है. आइए जानते हैं किस राज्य के लिए क्या गाइडलाइंस है….

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू लगाने का काम किया गया है. 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक जबकि फिर 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक ये पाबंदी प्रशासन की ओर से लगाई गई है. कनॉट प्लेस इलाके में किसी वाहन को बिना पास इजाजत नहीं है. वहीं दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन से रात 9 बजे के बाद एग्जिट बंद रहेगी. कोरोना गाइडलाइन को तोड़ने पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी. इसलिए आप यदि बाहर निकलें तो इसका ध्यान रखें. इधर दिल्ली-एनसीआर में नये साल के जश्न में पटाखे जलाने पर रोक लगाया गया है.

Undefined
New year celebration guidelines : नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सीधे जेल, नये साल का जश्‍न मनाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर 4

बेंगलुरु : बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. यहां किसी भी तरह के डीजे इवेंट की अनुमति नहीं दी गई है. शहर के बड़े फ्लाइओवर्स को रात को बंद रखा जाएगा. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जश्न मनाने की इजाजत नहीं होगी. किसी होटल या पब में जाने के लिए बुकिंग कूपन दिखाना अनिवार्य होगा.

केरल : केरल सरकार ने नए साल पर किसी भी तरह की गैदरिंग पर पाबंदी लगाने का काम किया है. सभी जश्न रात दस बजे तक खत्म करने ही होंगे.

Also Read: Coronavirus UK Strain : जानें कितना खतरनाक है ब्रिटेन से आया नया कोरोना स्ट्रेन, डॉ गुलेरिया ने दी ये चेतावनी

ओडिशा : ओडिशा में 31 दिसंबर, 1 जनवरी को किसी होटल, रेस्तरां, पब या क्लब में नये साल के जश्न पर रोक लगाने का काम सरकार की ओर से किया गया है.

पंजाब : पंजाब में नये साल के जश्न से पहले नाइट कर्फ्यू में कुछ छूट देने का काम किया गया है.

हिमाचल : हिमाचल के शिमला में इस बार होटलों में पूरी बुकिंग नहीं हो सकी है. यहां नाइट कर्फ्यू है और होटल-बार-पब में भीड़ एकत्रित करने पर बैन लगाया गया है.

Undefined
New year celebration guidelines : नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सीधे जेल, नये साल का जश्‍न मनाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर 5

मुंबई : कारोबारी नगरी मुंबई में भी कोरोना संकटका असर नजर आएगा. यहां शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का इस बार ब्लड टेस्ट किया जाएगा. यदि पॉजिटिव निकले तो वाहन जब्त कर लिया जाएगा. होटल, रेस्तरां, पब और बार सिर्फ रात 11 बजे तक ही खुले नजर आएंगे.वहीं सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों के एक साथ खड़े होने पर पाबंदी है.

गुजरात : अहमदाबाद में रात 9 बजे के बाद किसी तरह की पार्टी पर बैन लगाया गया है. यहां नाइट कर्फ्यू को लगाया गया है. यदि कोई नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करतापाया गया, तो उसे सीधे जेल ही भेज दिया जाएगा.

Undefined
New year celebration guidelines : नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सीधे जेल, नये साल का जश्‍न मनाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर 6

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नए साल के जश्न पर कोई पाबंदी नहींलगाई गई है, लेकिनयहां सख्ती बरतने का काम प्रशासन की ओर से किया जाएगा. सभी रेस्तरां को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा, हालांकि किसी बड़े जलसे की इजाजत यहां भी नहींदी गई है.

गोवा : नये साल के जश्न से पहले गोवा में जबरदस्त भीड़नजर आ रही है. यहां सभी होटल और पब में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर सख्ती बरतनेका प्रयास सरकार करवा रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें