12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: सीएम योगी के सख्त निर्देश, कहा- धार्मिक यात्रा और जुलूस में ना हो अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन

Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री ने धार्मिक यात्राओं और जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न होना को लेकर निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग दो वर्ष के अंतराल के बाद इस बार कांवड़ यात्रा आयोजित हो रही है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी धार्मिक यात्रा या जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वास्थ्य चौकियां बनायी जाएं.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस, जनता दर्शन और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के थाना, तहसील व जिला स्तर की रैंकिंग के अनुसार अधिकारियों को कार्यप्रणाली को बेहतर करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने धार्मिक यात्राओं और जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न होना को लेकर निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग दो वर्ष के अंतराल के बाद इस बार कांवड़ यात्रा आयोजित हो रही है. ऐसे में श्रद्धालुओं का उत्साहित होना स्वाभाविक ही है. बड़ी संख्या में लोग जलाभिषेक के लिए आवागमन कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है.

Also Read: Lulu Mall: लुलु मॉल विवाद को लेकर CM योगी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश, अब नहीं बख्शे जाएंगे शरारती तत्व

सीएम ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हेल्थ पोस्ट स्थापित किए जाएं. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी उपयोगी हो सकते हैं. यहां प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा रहे. गर्मी तेज है, ऐसे में मार्ग में पीने के पानी की व्यवस्था भी हो. सीएम योगी ने कहा कि सड़क आम-आदमी के आवागमन के लिए है. यातायात बाधित कर सड़कों पर किसी प्रकार के धार्मिक क्रियाकलाप की अनुमति नहीं है. इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं, जीरो टॉलरेंस के साथ इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए.

वहीं राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल के हुए विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘अनावश्यक बयानबाजी करना, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर, जनता का आवागमन बाधित करना स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. इसके जरिए सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास हो रहा है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम गंभीरता से लेने और सख्ती से निपटे के निर्देश दिए हैं.’

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel