10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी पुल‍िस में 534 आरक्षी नागर‍िक पुल‍िस के पदों पर ख‍िलाड़‍ियों की होगी भर्ती, जानें योग्‍यता की शर्तें

यूपी पुल‍िस में 335 पुरुष और 199 मह‍िला आरक्ष‍ियों की भर्ती होनी है. इन पदों के ल‍िए ख‍िलाड़ियों के सेवायोजन के ल‍िए बोर्ड की ओर प्रक्र‍िया शुरू की गई है. जल्‍द ही यूपी पुल‍िस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी कर द‍िया जाएगा. खिलाड़ियों की खेल प्रत‍िभा व प्रमाण पत्रों के आधार पर ही चयन किया जाएगा.

up police constable vacancy 2022: उत्‍तर प्रदेश पुल‍िस में 534 आरक्षी ( constables) नागर‍िक पुल‍िस के पद पर यूपी पुल‍िस भर्ती एवं प्रोन्‍नत‍ि बोर्ड की ओर से प्रक्र‍िया शुरू कर दी गई है. इसमें 335 पुरुष और 199 मह‍िला आरक्ष‍ियों की भर्ती होनी है. इन पदों के ल‍िए ख‍िलाड़ियों के सेवायोजन के ल‍िए बोर्ड की ओर प्रक्र‍िया शुरू की गई है. इस संबंध में जल्‍द ही यूपी पुल‍िस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी कर द‍िया जाएगा. इस चयन में केवल खिलाड़ियों की खेल विषयक दक्षता व प्रमाण पत्रों के मूल्यांकन के आधार पर ही चयन किया जाएगा.

बोर्ड की वेबसाइट से रहें Update

जानकारी के मुताब‍िक, यूपी पुल‍िस में 534 आरक्षी नागर‍िक पुल‍िस के पद पर भर्ती के ल‍िए न्यूनतम अर्हता के रूप में नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर/सीनियर), फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर/ सीनियर), अखिल भारतीय अन्तर राज्यीय चैंपियनशिप (सीनियर), अखिल भारतीय अन्त विश्वविद्यालय टूर्नामेंट, विश्व स्कूल खेल (अण्डर-19), अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता या राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर-19) में से किसी एक खेल में प्रतिभाग करने का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है क‍ि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in देखते रहें.

पुरुष वर्ग में क‍िस खेल के क‍ितने ख‍िलाड़ी? 

इसके तहत पुरुष वर्ग में वाटर स्‍पोट्र्स के 42, वालीबॉल के 10, बास्‍केट बॉल के 13, हैंडबॉल के 12, कबड्डी के 10 ख‍िलाड़‍ियों, फुटबॉल के 20, टेब‍िल टेन‍िस के 4, बैडम‍िंटन के 6, क्रॉसकंट्री के 8, हॉकी के 20, तीरंदाजी के 12, ज‍िम्‍नास्‍ट‍िक के 12, भारोत्‍तोलन के 10, बुशू के 9, जूडो के 10, बॉक्‍स‍िंग के 11, एथलेट‍िक्‍स के 57, तैराकी के 21, ताइक्‍वांडो के 8, शूट‍िंग के 14, साइक्‍ल‍िंग के 6 और कुश्‍ती के 20 ख‍िलाड़ि‍यों का चयन क‍िया जाएगा.

मह‍िला वर्ग में क‍िस खेल की क‍ितनी ख‍िलाड़ी?

इसके तहत मह‍िला वर्ग में वालीबॉल के 10, बास्‍केट बॉल के 10, कबड्डी के 10, टेब‍िल टेन‍िस के 2, बैडम‍िंटन के 4, क्रॉसकंट्री के 6, हॉकी के 12, तीरंदाजी के 10, भारोत्‍तोलन के 8, बुशू के 6, जूडो के 10, बॉक्‍स‍िंग के 8, बुशू के 6, एथलेट‍िक्‍स के 46, तैराकी के 19, ताइक्‍वांडो के 8, शूट‍िंग के 8, साइक्‍ल‍िंग के 4 और कुश्‍ती की 18 ख‍िलाड़‍ियों का चयन क‍िया जाएगा.

शिक्षा एवं आयु सीमा

इस भर्ती हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु-22 वर्ष निर्धारित है. कुशल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष परिस्थितियों में यूपी पुलिस महानिदेशक की ओर से न्यूनतम आयु सीमा में 2 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जा सकती है. बता दें क‍ि आरक्षी पद पर भर्ती के ल‍िए अभ्यर्थी को भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष शैक्षिक योग्यता आवश्यक है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel