13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Panchayat Chunav 2021 : 25 साल बाद बिकरू में लोकतंत्र की बयार, जानें कुख्यात विकास दुबे के गांव का हाल

UP Panchayat Chunav 2021 : यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. आइए इस बीच एक नजर डालते हैं कुख्यात विकास दुबे के गांव बिकरु पर जहां कभी उसकी तूती बोलती थी. जी हां…सालों बाद पंचायत चुनाव में पहली बार बिकरु गांव में लोकतंत्र की बयार बहती नजर आ रही है.Kanpur news, panchayat chunav up, bikru village, vikas dubey, wind of democracy, पंचायत चुनाव 2021

  • यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज

  • पंचायत चुनाव में पहली बार बिकरु गांव में लोकतंत्र की बयार

  • कुख्यात विकास दुबे के गांव बिकरु का हाल जानें

UP Panchayat Chunav 2021 : यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. आइए इस बीच एक नजर डालते हैं कुख्यात विकास दुबे के गांव बिकरु पर जहां कभी उसकी तूती बोलती थी. जी हां…सालों बाद पंचायत चुनाव में पहली बार बिकरु गांव में लोकतंत्र की बयार बहती नजर आ रही है.

दरअसल कुख्यात विकास दुबे के मारे जाने के बाद अब यहां प्रत्याशियों के पोस्टर दीवारों पर नजर आ रहे हैं. यहां लोग खुलकर चुनावों की चर्चा करते चौपाल में आपको दिख जाएंगे. इससे पूर्व विकास दुबे का यहां दबदबा था जो अपने परिवार के लोगों या चहेतों को चुनावी समर में उतारता था. विकास दुबे के प्रत्याशी का निर्विरोध जीतना तय रहता था.

स्थानीय लोग बताते हैं कि प्रधान की घोषणा विकास दुबे ही कर देता था, चुनाव तो खानापूर्ति के लिए करवाए जाते थे. लेकिन, इस बार ठीक उससे उलट है. गांव में 25 साल बाद प्रधान पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. करीब डेढ़ हजार आबादी वाली इस पंचायत में गांव में लगे बैनर पोस्टर विकास दुबे की दहशत से आजादी की बात कहते दिख रहे हैं.

Also Read: UP Panchayat Chunav 2021 : हाईकोर्ट के फैसले से योगी सरकार को राहत, आरक्षण संबंधी याचिका खारिज

चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों का कहना है कि इससे पहले कभी चुनाव लड़ने की हिम्मत उनमें नहीं हुई. विकास दुबे जिस पर हाथ रख देता था, वहीं प्रधान के पद पर काबिज हो जाता था. यदि विकास दुबे जिंदा होता तो कोई चुनाव लड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता था.

विकास दुबे का रहता था दबदबा

विकास दुबे का पंचायत चुनावों पर अपना कब्जा रखना चाहता था. उसके भाई की पत्नी अंजलि दुबे निवर्तमान प्रधान थी जबकि उसकी पत्नी ऋचा दुबे जिला पंचायत सदस्य थी. 1995 से विकास दुबे के परिवार के लोग या या उनके समर्थित उम्मीदवार ही प्रधानी के पद पर काबिज नजर आते थे.

चार चरणों में मतदान

यहां चर्चा कर दें कि उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव चार चरणों में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच आयोजित होंगे. मतों की गिनती दो मई को होगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें