12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : ‘दारोगा जी’ को पहले ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, फिर IG ने कर दिया बर्खास्त, आखिर क्यों?

UP News: यूपी के बस्ती (basti) जिले में एक दारोगा जी को पहले तो ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, उसके बाद आईजी ने उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया. जानें पूरा मामला...

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में दारोगा अशोक चतुर्वेदी (Inspector Ashok Chaturvedi ) को ‘आशिकी’ महंगी पड़ गई. पहले तो ग्रामीणों ने उन्हें खंभे से बांधकर पीटा, उसके बाद आईजी ने उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया. आईजी अनिल कुमार राय (IG Anil Kumar Rai) ने कहा कि जो घिनौना काम दारोगा ने किया है, वह पुलिस महकमे की छवि को खराब करने वाला है. फिलहाल, आईजी की इस कार्रवाई से अन्य पुलिसक्रमियों में खलबली मची हुई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बुधवार की रात दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंजी मुस्तहकम गांव में दारोगा अशोक चतुर्वेदी को ग्रामीणों ने रात 3.15 बजे को एक घर से निकलते समय पकड़ लिया था. आरोप है कि दारोगा ने ग्रामीणों पर सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग की, जिससे गुस्साए लोगों ने उन्हें पहले तो दौड़ाकर पकड़ा और फिर एक खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की.

पुलिस ने दारोगा को कराया ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुबौलिया के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर दारोगा को मुक्त कराया. उसके बाद घायल दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना की जांच के लिए एसपी ने एएसपी और सीओ कलवारी को मौके पर भेजा. जब दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दारोगा अक्सर गांव में आता था. बुधवार की रात 10.15 बजे भी वह गांव में आया और अपनी बाइक जूनियर हाईस्कूल के पास छिपाकर एक घर के अंदर चला गया.

Also Read: Vikas Dubey Encounter Case: विकास दुबे एनकाउंटर में UP पुलिस को क्‍लीन चिट, जांच आयोग ने कही ये बात
दारोगा को पहले निलंबित, फिर बर्खास्त किया गया

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी पाये जाने पर दारोगा अशोक चतुर्वेदी को गुरुवार को ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. दारोगा के खिलाफ संग्राम सिंह की तहरीर पर दुबौलिया थाने में जानलेवा हमला और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था. एसपी से मिली रिपोर्ट और बर्खास्तगी की संस्तुति बाद आईजी ने दारोगा अशोक चतुर्वेदी को बर्खास्त कर दिया.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel