UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात पर ही अपने पति को धमका दिया और घरवालों को भी चुप रहने की हिदायत दी. यह विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हे को अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह घटना बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक का जनवरी में निकाह हुआ था. शादी सामान्य रीति-रिवाजों से हुई थी और दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था. लेकिन सुहागरात के समय जब दूल्हा अपने कमरे में दाखिल हुआ, तो दुल्हन ने साफ शब्दों में कह दिया कि उसे छूना भी मत. इसके बाद उसने धमकी दी कि यदि दूल्हा उसे छूने की कोशिश करेगा, तो वह जहर खा लेगी. इसके साथ ही दुल्हन ने घरवालों को इस बारे में बताने से भी मना कर दिया.
तीन महीने तक नहीं निभाए रिश्ते
दूल्हे ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने तीन महीने तक उसे अपने पास नहीं आने दिया. हर बार जब वह पास जाने की कोशिश करता, तो पत्नी यह कहकर धमकी देती कि वह किसी और से प्यार करती है और परिवार के दबाव में शादी की है. दुल्हन ने दूल्हे से साफ कह दिया कि उसे छोड़ दे और इस शादी की पूरी जिम्मेदारी खुद उठाए. जब घरवालों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की, तो उसने ससुर पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाने की धमकी दी. युवक की मां दिल की मरीज हैं जिससे परिवार में तनाव फैल गया और अंत में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
दूल्हे ने दर्ज कराया केस
इस पूरे मामले में दूल्हे ने अपनी पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ जान से मारने की धमकी, धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह शादी सिर्फ एक साजिश थी या इसके पीछे कोई और कारण था. इस समय पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है.