25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: एक क्लिक में जानें चित्रकूट विधानसभा सीटों का पूरा ब्योरा, समझें क्या है चुनावी समीकरण

चित्रकूट में पांचवे चरण में 27 फरवरी को सदर चित्रकूट और मानिकपुर विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है.

Chitrakoot Assembly Constituency: यूपी में 7 चरणों मे विधानसभा चुनाव होने हैंं, जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में सियासी पारा एकदम से बढ़ गया है. चित्रकूट जिले की बात करे तो यह पांचवे चरण में 27 फरवरी को सदर चित्रकूट और मानिकपुर विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है. आइए समझते हैं क्या है इस विधानसभा का चुनावी समीकरण…

चित्रकूट में एक फरवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा. आठ फरवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है. नौ फरवरी को प्रत्याशियों के पर्चे भरे जाएंगे. आवेदन वापस लेने की तारीख 11 फरवरी है. 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. और 10 मार्च को परिणाम आयेगा.

चित्रकूट में नए मतदाताओं की संख्या कितनी है

चित्रकूट जनपद की दोनों विधान सभा सीट सदर चित्रकूट और मानिकपुर विधानसभा में कुल सात लाख से अधिक मतदाता है. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 18211 मतदाता बढ़े हैं. इसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. सदर चित्रकूट से वर्तमान समय में बीजेपी से चंद्रिका पाल और मानिकपुर से बीजेपी के आनंद शुक्ला विधायक है. दोनों सीटों की बात की जाए तो यहां ब्राह्मण मतदाता सबसे अधिक हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: कौशांबी में 27 फरवरी को वोटिंग, तीनों सीट पर BJP का कब्जा, जानिए क्या है चुनावी समीकरण
15 जनवरी तक किसी भी तरह की रैली पर रोक

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने तारीखों के साथ ही सभी तरह की रैलियों पर रोक लगा दी है. यहां तक कि लोग पैदल और साइकिल के जरिए भी रैली नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही उम्मीदवारों के अपने अपराधिक रिकार्ड के बारे में बताना. चुनाव में खर्च की सीमा 40 लाख तय की गई है.

चित्रकूट की दिनों सीटों का मतदाता समीकरण

चित्रकूट सदर से भाजपा के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय विधायक हैं. मतदाताओं के समीकरण की बात करें तो, यहां ब्राह्मण करीब 62 हजार, कुर्मी 46 हजार, मुस्लिम 26 हजार, क्षत्रिय और यादव 22-22 हजार, पाल 11 हजार है.

Also Read: UP Chunav 2022: कन्नौज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जानें क्यों खास है ये सीट
मानिकपुर विधानसभा

मानिकपुर विधानसभा से भाजपा के आनंद शुक्ला विधायक हैं. शुक्ला ने 2019 में बीजेपी के सिटिंग विधायक आरके पटेल के लोकसभा जाने के बाद उपचुनाव में जीत हासिल की थी. मतदाताओं के समीकरण की बात करे तो यहां ब्राह्मण करीब 45 हजार, कुर्मी 35 हजार, कोल 30 हजार, यादव 20 हजार, मुस्लिम 20 हजार, पाल 15 हजार, क्षत्रिय 10 हजार हैं

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें