19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 : मायावती ने बीजेपी की चुनावी रणनीति से लिया सबक, पहली बार नियुक्त किये पार्टी प्रवक्ता

बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की चुनावी रणनीति से सबक लेते हुए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने पहली बार पार्टी प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj party) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले बड़ा फैसला किया है. उन्होंने लोगों तक पार्टी की बात पहुंचाने के लिए पहली बार तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है. इससे पहले बसपा में अभी तक कोई भी आधिकारिक प्रवक्ता नहीं था. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ही कोई बयान जारी करते थे.

दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई हैं. वह सत्ता में आने के लिए हर तरीके को आजमा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लिए तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है.

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने डॉ. एमएच खान, धर्मवीर चौधरी और फैजान खान को पार्टी प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति किया है. इसके लिए उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है. अब तीनों प्रवक्ता अधिकारिक रूप से बसपा का पक्ष रखेंगे. धर्मवीर चौधरी और एमएच खान पहले से टीवी कार्यक्रमों में बसपा समर्थक के तौर पर टीवी के कार्यक्रमों में शामिल होते आ रहे हैं.

Also Read: मायावती ने BJP पर साधा निशाना, कहा- बाढ़ के बहाने भाजपा कर रही गंदी राजनीति, यह शर्मनाक और निंदनीय है

बता दें, बसपा की ओर से जो नेता टीवी पर बहस करते नजर आते थे, वे पार्टी की ओर से घोषित प्रवक्ता नहीं थे. वे अपने आपको बसपा का समर्थक और जानकार लिखते थे. मायावती ने भी एक बार प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि बसपा को कोई भी आधिकारिक प्रवक्ता नहीं है.

गौरतलब है कि मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने लम्बे समय तक प्रदेश में शासन किया है. पहली बार वह 1995 में मुख्यमंत्री बनीं थीं. इसके बाद 1997, 2002 और 2007 में वह फिर से मुख्यमंत्री बनीं. मायावती यूपी की ऐसी नेता हैं, जो चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

Also Read: UP Chunav 2022 : मायावती ने ‘फर्क साफ है’ पोस्टर को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- बौखला गई है भाजपा

Posted by: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें