UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...
ज्ञानवापी प्रकरण में कोर्ट ने अपने ही बनाए कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाने की बात पर मुहर लगा दी है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, विशाल सिंह अब सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे. उन्हें दो दिन का समय दिया गया है. साथ ही, उनका सहयोग अजय प्रताप सिंह करेंगे. अजय मिश्रा पर एकपक्षीय फैसला करने का आरोप लगा है.
नोएडा सुपरटेक बिल्डिंग गिराने के मामले में एक नया मोड़ आया है. सुप्रीम कोर्ट ने 22 मई की तारीख आगे बढ़ा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त तक का समय दिया है. बिल्डिंग गिराने वाली कम्पनी ने सुरक्षा कारणों से तीन महीने का अतिरिक्त समय मांगा था. कोर्ट ने उनके मुताबिक समय भी प्रदान कर दिया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि अधिक पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरती जाए.
यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द लोग अपने छत पर बिजली पैदा कर लेंगे. प्रकृति को बचाने के लिए हम सबको एक जुट होकर काम करना होगा. तीन-तीन पॉवर प्लांट में तकनीकी खराबी के बाद भी हमने बिजली की कोई दिक्कत नहीं आने दी है. अब तो एक-एक करके सभी प्लांट ठीक भी हो गए हैं.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गर्मी के मौसम के प्रकोप को देखते हुए जनपद में कक्षा 10 तक के यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड और मदरसा बोर्ड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को सुबह 10:30 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत यह व्यवस्था 18 से 30 मई तक लागू रहेगा. किसी भी विद्यालय के द्वारा यदि आदेश की अवहेलना करने की शिकायत पाई गई तो उसके के खिलाफ सुसंगत धाराओं में सख्त कार्रवाही की जाएगी.
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. डबल डेकर बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गयी है. वहीं इस हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए. जिनमें से सात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर रेफर किया गया. बस में कुल 100 लोग सवार थे. वे सभी दिल्ली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ये हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुई. हादसे में 40 वर्षीय राकेश ठाकुर पुत्र दीनानाथ निवासी तितरा बाजार थाना मेहरवां जिला सिवान बिहार व एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लखनऊ में सीएम आवास पर योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने योगी सरकार की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने मंत्रियों से अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करते हुए लक्ष्य तय करके काम करने की नसीहत दी. उन्होंने मंत्रियों से कहा कि अपने 50 दिन के काम का आकलन करके कमियों को दूर करें.
सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर के सर्वेक्षण के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा. बता दें कि सोमवार को वाराणसी की एक अदालत ने सोमवार को वहां के जिला प्रशासन को उस परिसर के अंदर सर्वेक्षण स्थल को सील करने का निर्देश दिया, जहां सर्वेक्षण दल को कथित रूप से ‘शिवलिंग’ मिला है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए