17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP BEd Entrance Exam 2021: यूपी बीएड ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट की डेट घोषित, इस दिन होगी परीक्षा lkouniv.ac.in

UP BEd Entrance Exam 2021: उत्तर प्रदेश, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तिथि आज घोषित कर दी गई है. यह 30 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाला है. परीक्षा संचालन प्राधिकरण, लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी जेईई बीएड परीक्षा 2021 के आयोजन के संबंध में एक आधिकारिक सूचना जारी की है.

उत्तर प्रदेश, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तिथि आज घोषित कर दी गई है. यह 30 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाला है. परीक्षा संचालन प्राधिकरण, लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी जेईई बीएड परीक्षा 2021 के आयोजन के संबंध में एक आधिकारिक सूचना जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अधिक विवरण प्राप्त कर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया ट्वीट

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (UP JEE B.Ed examination 2021 dates) को लेकर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 की तिथि माननीय उपमुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार 30 जुलाई, 2021 दिन शुक्रवार को निर्धारित की गई है. यह परीक्षा पूर्व की भांति दो पालियों में संपन्न होगी.

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि, उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 प्रवेश के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी. तथा इसके लिए 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश में परीक्षार्थियों की संख्या 5,91,305 है। इस बार भी पिछले वर्ष की भांति केवल सरकारी एवं अनुदानित संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बीएड की लगभग 2.25 लाख सीटों पर एडमिशन के लिए करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है.

कोरोना वायरस के कारण स्थगित की गई थी परीक्षा

इससे पहले परीक्षा मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. बीएड की लगभग 2.25 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UP BEd JEE Admit Card 2021) वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जल्द जारी होंगे.

एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न

  • उत्तर प्रदेश बीएड एडमिशन (UP BEd Admission 2021) के लिए दो पेपर्स की लिखित परीक्षा होगी. दोनों पेपर्स में दो-दो भाग होंगे. पहला भाग जनरल नॉलेज का होगा और दूसरा लैंग्वेज (हिन्दी / इंग्लिश) का होगा. इसके लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. वहीं कुल 100 सवाल होंगे, हर भाग में 50-50 सवाल होंगे.

  • पेपर-1 कुल 200 अंकों का होगा. यानी हर भाग 100 अंकों का और हर सवाल 2-2 अंक का. इसमें 1/3 के अनुपात में निगेटिव मार्किंग होगी. यानी हर तीन गलत जवाब पर एक अंक कटेगा.

  • पेपर-2 में भी दो भाग होंगे. पहले भाग में जनरल एप्टीट्यूड के सवाल होंगे और दूसरे भाग में आपके विषय (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, आदि) से संबंधित सवाल होंगे. पेपर-2 में भी कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. हर भाग में 50-50 सवाल होंगे. यह पेपर भी 200 अंकों का होगा. दोनों भाग 100-100 अंकों के होंगे. इसमें भी 1/3 निगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा तीन घंटे की होगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel