10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्र देव सिंह मुजफ्फरनगर में मतदाताओं से करेंगे संवाद, इस बार BJP किसानों को समझाने में होगी कामयाब?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव मंगलवार यानी आज मुजफ्फरनगर का दौराे करेंगे. इस दौरान वे खतौली और मीरापुर विधानसभाओं में चुनावी प्रचार करेंगे.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इस बीच प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां अधिक से अधिक वोटबैंक अपने पाल में लाने में जुटी हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव मंगलवार यानी आज मुजफ्फरनगर का दौराे करेंगे. इस दौरान वे खतौली और मीरापुर विधानसभाओं में चुनावी प्रचार करेंगे.

जाटलैंड के किसान क्यों है बीजेपी से नाराज

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान बाहुल्य मुजफ्फरनगर को जाटलैंड के नाम से भी जाना जाता है. यूपी का यह जिला 2013 के दंगों के दौरान सबसे अधिक सुर्खियों में रहा था, जिसके निशान आज भी यहां नजर आते हैं. मुजफ्फरनगर का जाट पिछले चुनावों में बीजेपी के साथ एकजुट रहा है, लेकिन अब बीजेपी के लिए यहां किसानों की नाराजगी एक नई चुनौती बनती जा रही है. तीन कृषि कानूनों के बाद गन्ने के दाम ना बढ़ाए जाने जैसे तमाम मुद्दों को लेकर किसानों में नाराजगी है.

किसानों को समझाने के लिए बीजेपी की कवायद तेज

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच यहां किसान और किसान नेताओं ने बीजेपी का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. वहीं इन मुद्दों के सहारे राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) एक बार फिर अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने में जुट गया है. इधर, बीजेपी ने किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए एक बाद एक बड़े स्तर पर प्रयास करने शुरू कर दिए हैं.

बीजेपी को किसान वोटबैंक छिटकने की चिंता

इसी क्रम में बीते 17 जनवरी को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सिसौली पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत से मुलाकात की. इस दौरान संजीव बालियान के साथ भाकियू के बड़े नेता रहे राजू अहलावत, पीजेंट वेलफेयर के संयोजक अशोक बालियान, वरिष्ठ नेता सुभाष चौधरी मौजूद थे. यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक इस मुलाकात को किसानों और बीजेपी के बीच बढ़ती खाई को पाटने की पहली कवायद के रूप में देखा गया. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के दौरे से स्पष्ट होता है कि बीजेपी किसी भी कीमत पर किसान वोटबैंक को हाथ जाने देना नहीं चाहती है.

Also Read: UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, आजम खान रामपुर से लड़ेंगे चुनाव
जहां 2017 में मिली हार, वहां रहेगा फोकस

इधर, भाजपा ने वेस्ट यूपी की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह को दी है, वेस्ट यूपी में 136 सीट आती हैं. शाह ने इस सभी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने का प्लान तैयार किया. इसमें से भाजपा के पास वर्तमान में 108 सीट हैं, लेकिन 2017 के चुनाव में बीजेपी 28 सीट सपा और बसपा से हार गई थी. पुरानी सीटों पर जीत कायम रखने के साथ ही 28 सीटों पर भी कब्जा जमाने के लिए भाजपा के चाणक्य ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Posted by Sohit Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें