23.1 C
Ranchi
Advertisement

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से हफ्ते में तीन दिन नहीं चलेगी रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस

Indian Railway: कोहरे का असर इस तरह से पड़ रहा है कि सड़क से लेकर हवाई मार्ग तक यातायात ध्वस्त हो गया. दिल्ली, मुंबई रूटों से श्रमशक्ति, स्वर्ण शताब्दी सहित 67 ट्रेनें एक से आठ घंटे तक मंगलवार लेट पहुंचीं. इससे सुबह से शाम तक प्लेटफॉर्मों पर भीड़ रही.

Indian Railway: कोहरे का असर इस तरह से पड़ रहा है कि सड़क से लेकर हवाई मार्ग तक यातायात ध्वस्त हो गया. दिल्ली, मुंबई रूटों से श्रमशक्ति, स्वर्ण शताब्दी सहित 67 ट्रेनें एक से आठ घंटे तक मंगलवार लेट आईं. इससे सुबह से शाम तक प्लेटफॉर्मों पर भीड़ रही. स्पाइस जेट की मुंबई-दिल्ली की फ्लाइटें भी नहीं आ पाई. इसके साथ ही रेलवे ने कोहरे के कारण रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस के फेरों में भी कटौती की है.

हफ़्ते में तीन दिन चलेगी रिवर्स शताब्दी

बढ़ते कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने वीआईपी ट्रेनों में से एक रिवर्स शताब्दी के फेरों में कमी की है. बता दें रिवर्स शताब्दी कानपुर से नई दिल्ली को रविवार छोड़कर रोज चलती है लेकिन अब इस ट्रेन को एक दिन छोड़कर चलाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन हफ़्ते में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेंगी.

यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया निरस्त

ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से 4271 यात्रियों ने रिजर्वेशन निरस्त करा दिया, जबकि 432 को कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई. इससे प्रमुख ट्रेनों में 1600 सीटें खाली रहीं.

ये ट्रेनें हुई लेट

  • ट्रेन संख्या 12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस 3: 37 घंटे लेट.

  • ट्रेन संख्या 2563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 02:00 घंटे लेट.

  • ट्रेन संख्या 1109 झांसी इंटरसिटी 02 घंटे घंटे.

  • ट्रेन संख्या 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 06 घंटे लेट.

  • ट्रेन संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 04 घंटे.

  • ट्रेन संख्या 12393 संपर्क क्रांति 04 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12309 राजेंद्र नगर राजधानी एक्स. 03 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12877 गरीब रथ 08 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस 05 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी 03 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12301 हावड़ा राजधानी 03 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़ राजधानी 03 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12313 सियालदह राजधानी 03 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12274 हावड़ा दुरंतो 04 घंटे

  • ट्रेन संख्या 15484 महानंदा 05 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12505 नार्थईस्ट एक्सप्रेस 5:30 घंटे

  • ट्रेन संख्या 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 6:30 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस 730 घंटे

  • ट्रेन संख्या 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्स. 8:30 घंटे

  • ट्रेन संख्या 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 7:45 घंटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel