16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में आई कमी, संक्रमित मामलों की संख्या 1504 हुई

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1504 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या 1504 है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1504 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या 1504 है. उत्तर प्रदेश के कुल 57 जिलों से संक्रमित 1778 मामले सामने आये है. कुल 248 लोग पूर्णतया उपचारित होकर घर जा चुके हैं. जबकि 26 लोगों की दुभार्ग्यपूर्ण मृत्यु हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मृतकों में अधिकांश लोग या तो अधिक उम्र के थे या फिर किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त थे. इसीलिए हम बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि बुजुर्गों को संक्रमण से बचाना है. उन्होंने बताया कि वैसे 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में संक्रमण का प्रतिशत पहले दस प्रतिशत से अधिक था जो अब घटकर 7.93 प्रतिशत रह गया है.

उन्होंने बताया कि कल 4115 नमूने जांच के लिए लिये गये कुल 3719 नमूने लैब भेजे गये. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि अस्पतालों से जो संक्रमण हो रहा है. यह संक्रमण का बड़ा स्रोत निकल कर आ रहा है. कई जिलों में अस्पतालों से संक्रमण फैला है. प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अस्पतालों में संक्रमण रोकथाम प्रोटोकाल की पूरी तैयारी हो. उस क्रम में हम लोगों ने आज तय किया कि हर जिले में संक्रमण रोकथाम प्रोटोकाल होगा और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टीम में आईएमए के प्रतिनिधिए डाक्टरए डब्ल्यूएचओए यूनिसेफ के प्रतिनिधि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शामिल होंगे.

कल तक समिति का गठन कर दिया जाएगा. प्रमुख सचिव ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में संक्रमण रोकथाम के लिए मौके पर प्रशिक्षण दिया गया है. निजी अस्पतालों को भी प्लेटफार्म पर ट्रेनिंग दी गयी है. उन्होंने कहा कि फिर से दोहरा रहा हूं कि इस संक्रमण से घबरायें नहीं बल्कि हमें इससे बचना है. बचाव ही सबसे अच्छा तरीका है, इसके लिए हाथ साबुनकृपानी से धोयें, एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें. चेहरे मास्क या गमछा बांधें और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय करें.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel