21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Exam: पेपर लीक मामले के बाद बदले नियम, परीक्षा से पहले अधिकारियों की मौजूदगी में होगा ये काम

यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले के बाद प्रशसान अलर्ट मोड पर आ गया है. ऐसे में निमयों में भी कई बदलाव कर दिए गए हैं, बरेली में परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम से एक घंटे पहले अलमारी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में खोला जाएगा.

Bareilly News: यूपी बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam 2022) के प्रश्न पत्र (पेपर लीक) के बाद काफी बदलाव किया गया है. बरेली में परीक्षा के दिन पेपर निकालने के लिए एग्जाम से एक घंटा पहले अलमारी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में खोला जाएगा. एग्जाम खत्म होने के एक घंटे बाद इन्हीं की उपस्थिति में लॉक और सील किया जाएगा. डबल लॉक अलमारी की एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक और दूसरे लॉक की चाबी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और कॉमन लॉक की चाबी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी.

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी पैनी नजर

शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासनिक अफसर भी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटे हैं. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत सभी अफसरों की बैठक कर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था में किए बदलाव के बारे में विस्तार से बताया. डीएम ने कहा परीक्षा काफी संवेदनशील है. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

छात्रों की सघन चेकिंग के निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि, सभी कर्मचारी अपने आईकार्ड साथ रखें. इसके साथ ही एक- एक छात्र की तलाशी ली जाए, लेकिन छात्राओं की तलाशी महिलाकर्मी ही लें. उन्होंने लापरवाही बर्दाश्त ना करने की हिदायत दी. डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा, कि हर एग्जाम सेंटर पर वॉइस रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरे और हाई स्पीड इंटरनेट की जांच की जाएगी.किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

एग्जाम सेंटर्स को रखना होगा एक माह का डाटा

हर एग्जाम सेंटर को कम से कम एक माह का डाटा रखना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही सभी एग्जाम सेंटर पर एक अन्य सुरक्षित अलमारी की व्यवस्था की गई है. इसमें अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र वितरण के बाद बाकी बचे प्रश्न पत्रों के बंडल को सुरक्षित रखा जाएगा. यह अलमारी डबल लॉक अलमारी से कुछ ही दूरी पर होगी.

Also Read: UP Board Exam Paper Leak Case : बलिया पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस तरह से पेपर को किया गया लीक
अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाइल पर पाबंदी

एग्जाम सेंटर्स पर अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाइल पर पाबंदी लगा दी गई है. बोर्ड परीक्षाओं के दौरान मोबाइल वर्जित किया गया है. एग्जाम सेंटर पर अधिकारियों के साथ ही कर्मचारी मोबाइल नहीं नोट जा सकेंगे.मोबाइल गेट पर ही जमा कराए जाएंगे. यह फैसला भी लिया गया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें