10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली के लिए दक्षिण भारत में होगी विशाल रैली, NMOPS का शंखनाद

NMOPS की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक जयपुर में चल रही है. अटेया यूपी के प्रदेश अध्यक्ष व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने वहां कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि अशोक गहलोत देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने राज्य के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल किया.

Lucknow: पुरानी पेंशन बहाली के लिये नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) इस साल के अंत तक दक्षिण भारत में कर्मचारियों की बड़ी रैली करेगा. NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने राजस्थान की राजधानी जयपुर से यह घोषणा की. इसके बाद 2023 में दिल्ली में एक बार फिर लाखों कर्मचारी जुटकर पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे.

NMOPS की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक जयपुर में चल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने वहां कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि अशोक गहलोत देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने राज्य के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल किया है. उन्होंने कहा कि देश के 70 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई है.

पुरानी पेंशन बहाली मानवीय फैसला: सीएम अशोक गहलोत

इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली मानवीय फैसला है. पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारी को जीने का एक बड़ा आधार देती है. उन्होंने राज्य सरकारों और केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की अपील की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनएमओपीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम की मेजबान टीम में राजस्थान अध्यक्ष कोजाराम सियाग, महासचिव जगदीश यादव भी मौजूद थे.

Also Read: इलाहाबाद HC ने अनुदेशकों के मानदेय की सुनवाई में अंडर सेक्रेट्री से पूछा- आप क्या संगम घूमने आए हैं?

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में वर्ष 2022 के कार्यक्रमों के लिए कैलेंडर तैयार किया गया. इसमें देश के प्रत्येक राज्य मे चिंतन शिविर का आयोजन कर संगठन को मजबूत करने का फैसला किया गया. पहला चिंतन शिविर 12 जून को भारत के सिरमौर जम्मू-कश्मीर से शुरु होगा. इसके बाद हरियाणा ,उत्तराखंड ,असम ,मध्य प्रदेश ,उड़ीसा के कार्यक्रम तय किए गये. जो क्रमशः जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर में किए जाएंगे.

देश भर से प्रतिनिधि हुए शामिल

जयपुर में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्जना, पंजाब से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह, तेलंगाना से एतकाद खान, दिल्ली से अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल, महासचिव आकिल अख्तर, संयोजक शमसाद हुसैन, हरियाणा से अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल, महासचिव ऋषि नैन, हिमाचल से राष्ट्रीय सलाहकार नरेश ठाकुर, अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव भरत शर्मा, कर्नाटक से अध्यक्ष शांताराम तेजा शामिल हुये.

उत्तर प्रदेश से महासचिव नीरज पति त्रिपाठी, मीडिया सचिव डॉ.राजेश कुमार, मध्य प्रदेश से अध्यक्ष परमानंद देहरिया, महासचिव फारूक खान, जम्मू-कश्मीर से अध्यक्ष अशरफ खान, महासचिव मलिक रफीक, उड़ीसा से अध्यक्ष विजय मल्ला, इम्तियाज, उत्तराखंड से अध्यक्ष जीतमणि पैनुली महासचिव मुकेश रातूड़ी, सोशल मीडिया सचिव मनोज अवस्थी, असम से वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह शामिल हुये.

NMOPS के प्रवक्ता बने डॉ. राजेश कुमार

जयपुर में हुई कार्यकारिणी की बैठक में अटेवा उप्र के मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार को NMOPS का स्पोक्स पर्सन, महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी को राष्ट्रीय सचिव, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष परमानंद देहरिया को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई. रेलवे को मजबूत करने के लिए मुख्य प्रभारी रेलवे सुखजीत सिंह के नेतृत्व में तीन प्रभारियों अमरीक सिंह के साथ राजस्थान के सरोज मीना व गुजरात के आर. मनोज को प्रभारी रेलवे बनाया गया.

इसके अलावा रत्नेश कुमार व प्रमोद इस्टान को सोशल मीडिया सचिव NMOPS मनोनीत किया गया. विभिन्न शिक्षकों कर्मचारियों के संगठनों के साथ समन्वय के लिये एनएमओपीएस समन्वय मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी नरेश ठाकुर एवं विक्रांत सिंह को दी गई.

NMOPS की बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु

  • 21 जून को योग दिवस पर एक देशव्यापी टि्वटर अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाली की अपील सरकारों से की जाएगी

  • संपूर्ण भारत के मुख्य जोन प्रभारी, नियुक्त व प्रभारी सह प्रभारी तय किए गए

  • 09 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन के दिन से देश भर में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

  • 01 अक्टूबर 2022 को पूरे देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ जनों एवं पेंशनर का सम्मान किया जाएगा

  • ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, पोस्टल व केवीएस के लिए अलग से समिति बनाई गई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें