20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कौमी एकता दल के गढ़ में रैली करेंगे मुलायम सिंह

लखनऊ : कौमी एकता दल (कौएद) के समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय की बहाली के हाल में हुए एलान के बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव आगामी नवम्बर में कौएद के गढ़ कहे जाने वाले गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे. कौएद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने यहां बताया कि सपा […]

लखनऊ : कौमी एकता दल (कौएद) के समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय की बहाली के हाल में हुए एलान के बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव आगामी नवम्बर में कौएद के गढ़ कहे जाने वाले गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे. कौएद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने यहां बताया कि सपा प्रमुख से आज मुलाकात के बाद यह तय किया गया कि मुलायम आगामी नवंबर में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. रैली की तारीख का फैसला दीपावली के बाद किया जाएगा.

मौजूदा वक्त में मुहम्मदाबाद से सिबगतउल्ला अंसारी कौएद के विधायक हैं. यह पूछे जाने पर कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी के रुप में कौएद के कितने कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे, अफजाल ने कहा कि कौएद अब तो सपा का हिस्सा बन चुकी है. अब सपा का नेतृत्व ही सब कुछ तय करेगा. हम सपा के सिपाही की हैसियत से काम शुरु कर चुके हैं.
पूर्व सांसद ने कहा कि उनके विधायक भाई मुख्तार अंसारी मउ से ही चुनाव लडेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्तार सपा के टिकट पर ही लडेंगे, उन्होंने कहा कि कौएद का सपा में विलय हो चुका है, तो इस सवाल का कोई अर्थ नहीं रह जाता.
मालूम हो कि सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गत गुरवार को लखनउ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव कौएद के सपा में विलय को बहाल कर चुके हैं, लिहाजा यह विलय फिर से वजूद में आ चुका है.
शिवपाल की पहल पर कौएद का गत जून माह में सपा में विलय किया गया था, मगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कडे विरोध के बाद पार्टी संसदीय बोर्ड ने इस विलय को रद्द कर दिया था। हालांकि गत 15 अगस्त को सपा मुखिया ने कहा था कि वह कौएद के सपा में विलय को मान्यता देते हैं.कौएद खासकर पूर्वांचल में राजनीतिक असर रखने वाला दल माना जाता है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें