मथुरा : उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन एक बडे विवाद में उलझ गये हैं. उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में न सिर्फ खाना खाया, बल्कि हाथ भी वहीं धोया. बांके बिहारी बंदिर में अदालत की ओर से भोजन करने पर पूर्ण प्रतिबंध है. हालांकि भोजन के रूप में उन्हें प्रसाद ही परोसा गया था, लेकिन वहां उसके खाने पर भी रोक है. उल्लेखनीय है कि देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति तक को यहां बाहर से दर्शन कराये गये हैं और उनके लिए भी मर्यादा नहीं तोडी गयी है. इस कारण मुख्य सचिव के व्यवहार से श्रद्धालुओं व आमलोगों में भी नाराजगी है. मंदिर के सवायतों ने इस घटना का तीखा विरोध किया है.