कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार छिबरामऊ थाना क्षेत्र के घिलोई गांव के निकट जीटी रोड पर शुक्रवार रात एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस में लगी आग की चपेट में आकर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है.
हादसे को लेकर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक दल ने 10 लोगों के जले हुए शव बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि बस पूरी तरह जल चुकी है और उससे अन्य शव निकालने की कोशिश जारी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गयी. बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी. बस में 45 लोग सवार थे, जिनमें तीन चालक दल के सदस्य थे.
बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी, जब जीटी रोड पर छिबरामऊ के पास ये हादसा हुआ. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि 21 घायल यात्रियों को छिवरामऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों को हल्की चोट आयी थी, और निजी अस्पताल में इलाज कराकर उन्हें छुट्टी दे दी गयी. प्रशासन उन लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दुर्घटना में करीब 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने लखनऊ में कहा कि ऐसा लगता है कि डीजल टैंक में विस्फोट हुआ और उसके कारण बस में आग लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंक से टक्कर होने के बाद बस में आग लग गयी. छिबरामऊ स्थित सौशैय्या अस्पताल में इलाज करा रहे यात्री ने बताया कि बस यात्रियों से पूरी भरी हुई थी, और दुर्घटना के समय उसमें करीब 60 लोग थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री को मौके पर भेजा है और घटना के बारे में जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की और घायलों को पचास पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.
कन्नौज में हुए सड़क हादसे के संबंध में कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने शनिवार सुबह बताया कि हादसे के बाद 25 लोगों को बचा लिया गया है. इनमें से 12 का इलाज मेडिकल कॉलेज तिर्वा में कराया जा रहा है जबकि 11 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद 2 लोग पूरी तरह से सुरक्षित थे जिन्हें प्रशासन ने घर भेज दिया. आगे आईजी की ओर से जानकारी दी गयी कि 18 से 20 लोग लापता है. उनके जिंदा बचे होने की संभावना कम है. बस के अंदर शव बुरी तरह जल चुके हैं, हड्डियां वहां बिखरी हुईं हैं. सिर्फ डीएनए टेस्ट से ही मौत के सही आंकड़ों का पता चल सकेगा.
हड्डियां बस में बिखरी
कन्नौज में हुए सड़क हादसे के संबंध में कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने शनिवार सुबह बताया कि हादसे के बाद 25 लोगों को बचा लिया गया है. इनमें से 12 का इलाज मेडिकल कॉलेज तिर्वा में कराया जा रहा है जबकि 11 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद 2 लोग पूरी तरह से सुरक्षित थे जिन्हें प्रशासन ने घर भेज दिया. आगे आईजी की ओर से जानकारी दी गयी कि 18 से 20 लोग लापता है. उनके जिंदा बचे होने की संभावना कम है. बस के अंदर शव बुरी तरह जल चुके हैं, हड्डियां वहां बिखरी हुईं हैं. सिर्फ डीएनए टेस्ट से ही मौत के सही आंकड़ों का पता चल सकेगा.
सो रहे या ऊंघ रहे यात्री बाहर ही नहीं निकल सके
स्लीपर कोच बस फर्रुखाबाद से खुली थी जो छिबरामऊ होते हुए जयपुर की ओर जा रही थी. वहीं, ट्रक ने कन्नौज के बेवर से कानपुर का रुख किया था. हादसा बीती रात करीब 8 बजे की बतायी जा रही है. खबरों के अनुसार स्लीपर कोच बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका और वे अपनी जान गंवा बैठे. बस में जैसे ही आग लगी कुछ लोग गेट और खिड़कियों के रास्ते कूदे गये जबकि बस में सो रहे या ऊंघ रहे यात्री बाहर ही नहीं निकल सके. बस में करीब 45 यात्री सवार थे.
मुआवजे का एलान
बताया जा रहा है कि ट्रक और प्राइवेट स्लीपर बस के बीच भीषण टक्कर हो गयी जिसके बाद दोनों वाहन आग का गोला बन गये. हादसे के बाद 25 लोगों को बचा लिया गया है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है जबकि घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा योगी सरकार देगी.
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है..इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है..मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं...