21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: बरेली से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, सफर से पहले देखें कैंसिल Trains की लिस्ट

Indian Railwayes: बरेली जंक्शन से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें 12 जून तक कैंसिल रहेंगी. ऐसे में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. यात्रियों से अनुरोध है कि वह सफर से पहले कैंसिल ट्रेन की लिस्ट चेक कर लें.

Bareilly News: उत्तर रेलवे (NR) और पूर्वोत्तर रेलवे (NER) ने शुक्रवार को आधा दर्जन ट्रेन कैंसिल की हैं. यह सभी ट्रेन बरेली जंक्शन से गुजरती हैं. बरेली जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेन 12 जून तक कैंसिल रहेंगी. इससे महीनों पहले रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है.

काठगोदाम-मुरादाबाद एक्सप्रेस 12 जून तक कैंसिल

दरअसल, समर वेकेशन की छुट्टियों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुई है. मगर, यात्रियों को ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है, लेकिन इसके बाद भी एनआर और एनईआर ने छह ट्रेन कैंसिल की हैं. ट्रेन संख्या 05331/05332 काठगोदाम-मुरादाबाद एक्सप्रेस तीन से 12 जून तक कैंसिल रहेगी.

जानें कौन सी ट्रेन कब तक रहेगी कैंसिल

मेरठ वाया बरेली-लखनऊ जं के बीच चलने वाली 22453/22454 राज्यरानी एक्सप्रेस को तीन और चार जून से 12 और 13 जून तक निरस्त किया गया है. इसके साथ ही एनईआर की सेथल-भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के मध्य क्रोसिंग संख्या-226 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिये ब्लॉक लिया गया है. इसलिए 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित स्पेशन ट्रेन 05 जून तक निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 05061/05062 कासगंज-टनकपुर-कासगंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05 जून तक के लिए कैंसिल है.

पीलीभीत-बरेली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त

इसके अलावा ट्रेन संख्या 05386/05329 पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को भी 05 जून तक निरस्त किया गया है. इसके अलावा टनकपुर से चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस 05 जून को पुर्ननिर्धारित कर टनकपुर से 80 मिनट की देरी से चलेगी. 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी स्पेशल ट्रेन 05 जून को पुर्ननिर्धारित कर पीलीभीत से 75 मिनट देरी से चलेगी.

Also Read: Indian Railways के साथ ‘देखो अपना देश’, 21 जून से शुरू होगी रामायण यात्रा, पेमेंट की नहीं सताएगी फिक्र

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें