9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly: बरेली कैंट-रसुइया स्टेशन के बीच OHE लाइन टूटने से थमीं ट्रेनों की रफ्तार, यात्री रहे परेशान

Indian Railway: बरेली कैंट और रसोईया स्टेशन के बीच मंगलवार को ब्लास्ट मशीन से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूट टूट गई. जिसके चलते बरेली रेल सेक्शन की विद्युत लाइन पूरी तरीके से बंद हो गई.

Bareilly News: उत्तर रेलवे के बरेली कैंट और रसोईया स्टेशन के बीच मंगलवार को ब्लास्ट मशीन (रेल ट्रैक पर पत्थर डालने वाली मशीन) से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई लाइन) टूट टूट गई. जिसके चलते बरेली रेल सेक्शन की विद्युत लाइन पूरी तरीके से बंद हो गई. इससे बरेली से गुजरने वाली दिल्ली,लखनऊ, गोरखपुर, कोलकाता, पंजाब और उत्तराखंड को जाने वाली ट्रेन को जगह-जगह स्टेशन पर रोकना पड़ा. करीब 02 घंटे बाद ओएचई लाइन दुरस्त की गई. इसके बाद ट्रेन संचालन शुरू हो सका.

दरअसल, बरेली और शाहजहांपुर रेल सेक्शन की बरेली कैंट और रसोईया स्टेशन के बीच मंगलवार को ब्लास्ट मशीन रेल ट्रैक पर पत्थर डालने का कार्य कर रही थी. इसी दौरान किलोमीटर संख्या 1301 के पोल संख्या 18 के पास ब्लास्ट मशीन पोल से लग गई. इससे ओएचई लाइन का पोल टेढ़ा हो गया, जिसके चलते बिजली लाइन अचानक बंद हो गई. इससे बरेली से कोलकाता की तरफ जाने वाली13152 सियालदह एक्सप्रेस, जम्मू से कोलकाता जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस और जननायक एक्सप्रेस समेत दर्जन भर से अधिक अप और डाउन लाइन की ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा.

गर्मी में अचानक ट्रेनों के जगह-जगह रुकने से यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. यात्रियों ने रेलवे स्टेशनों पर शिकायत भी की. इसके बाद बरेली जंक्शन से टावर वैगन को भेजा गया. टावर वैगन ने लाइन को दुरुस्त किया. इसके बाद करीब 02 घंटे बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका, तब यात्रियों ने राहत की सांस ली.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें