36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है देवा शरीफ की अनोखी होली, देश के कोने-कोने से आते हैं लोग

Dewa Sharif Holi: बाराबंकी में स्थित हाजी वारिस अली शाह की मजार का निर्माण उनके हिन्दू मित्र राजा पंचम सिंह ने कराया था. इसके निर्माण काल से ही यह स्थान हिन्दू-मुस्लिम एकता का सन्देश देता आ रहा है.

Dewa Sharif Holi: होली रंगों का त्योहार है. यह त्योहार हर जगह अपने अंदाज से मनाया जाता है. मथुरा वृन्दावन और बरसाने की होली को देखने के लिए तो विदेशों से पर्यटक भी आते हैं. बरसाने की लट्ठ मार होली तो पूरे देश में विख्यात है, मगर आज हम जिस अदभुत होली की बात कर रहे हैं, वह है बाराबंकी स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर खेली जाने वाली होली.

होली में जाति-धर्म की सीमायें टूटती नजर आती हैं

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक प्रसिद्द सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर खेली जाने वाली होली में जाति-धर्म की सीमायें टूटती नजर आती हैं. यहां हिन्दू-मुस्लिम एक साथ होली खेलकर एक-दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई देते हैं.

Also Read: संगम नगरी के इस गांव में होली के दिन निकाला जाता है विजय जुलूस, जफर सईद की कब्र पर लोग जताते हैं आक्रोश
जो रब है, वही राम है

हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर खेली जाने वाली होली की सबसे खास बात यह होती है कि जो इनका सन्देश था कि ‘जो रब है, वही राम है’ की पूरी झलक इस होली में साफ-साफ दिखायी देती है. देश भर से हिन्दू, मुसलमान, सिख यहां आकर एक साथ हाजी वारिश अली शाह की दरगाह पर होली खेलते हैं और एकता का सन्देश देते हैं. रंग, गुलाल और फूलों से विभिन्न धर्मों द्वारा खेली जाने वाली होली देखने में ही अदभुत नजर आती है.

Also Read: रंगों से नहीं, यहां चप्पलों से खेली जाती है होली, भगवान कृष्ण के समय से चली आ रही परंपरा
हिन्दू भक्त हाजी वारिस अली शाह को मानते हैं भगवान कृष्ण का अवतार

हाजी वारिस अली शाह की मजार का निर्माण उनके हिन्दू मित्र राजा पंचम सिंह ने कराया था. इसके निर्माण काल से ही यह स्थान हिन्दू-मुस्लिम एकता का सन्देश देता आ रहा है. यहां आने वाले जायरीनों में जितना मुस्लिम जायरीन आते हैं, उससे कहीं ज्यादा हिन्दू जायरीन आते हैं. कहीं-कहीं तो हिन्दू भक्त इन्हें भगवान कृष्ण का अवतार भी मानते हैं और अपने घरों एवं वाहनों पर श्री कृष्ण वारिस सरकार का वाक्य भी अंकित कराते हैं.

Posted By : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें