20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: प्रयागराज में 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू, आज बिना पंजीकरण के वैक्सीनेशन

प्रयागराज में 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आज दो सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. टीकाकरण अभियान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक तेज बहादुर सप्रू अस्पताल (बेली) और मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चलेगा.

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में 14 वर्ष के बच्चों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए आज 16 मार्च को दो सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण अभियान सुबह 10 से शुरू हो चुका है जोकि शाम 5 बजे तक तेज बहादुर सप्रू अस्पताल (बेली) और मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चलेगा. इस वैक्सीनेशन का लाभ जिले में करीब तीन लाख बच्चों को मिलेगा. वहीं, पूरे जिले की बात करें तो अभी तक करीब 85 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण जरूरी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. तीरथ लाल ने मीडिया को बताया कि दोनों सेंटरों पर ‘कार्बी वैक्सीन पहुंच गई है. पहले से चल रहा टीकाकरण कार्यक्रम यथावत चलेगा, उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही 14 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन के लिए कोविन एप पर पंजीकरण कराना होगा. यह वैक्सीन 28 दिन के अंतराल पर लगाई जायेगी.


आज बिना पंजीकरण के होगा टीकाकरण

उन्होंने बताया कि अभी पोर्टल अपडेट न होने के कारण बच्चों को टीकाकरण के लिए सेंटर पर आज अपना आधार कार्ड आदि ले जाना होगा, साथ में अभिभावक का मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा. पहले दिन बच्चों को बिना रजिस्ट्रेशन के ही टीके लगाए जाएंगे. पोर्टल अपडेट होने के बाद दोनों तरह की सुविधाएं मिलेंगी.

Also Read: COVID-19 टीकाकरण के लिए ‘Aadhar Card’ अनिवार्य नहीं, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
केंद्र सरकार की इजाजत के बाद शुरू हुआ वैक्सीनेशन अभियान

दरअसल, केंद्र सरकार ने देश में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कहा था कि 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) शुरू हो रहा है. वहीं अब आज से उत्तर प्रदेश में भी 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण की शुरूआत हो रही है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण की शुरूआत की है. प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, जोकि एक राहत भरी खबर है. हालांकि, प्रशासन ने अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें