20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Agra: फिरोजाबाद में फिजा बिगाड़ने की कोशिश, सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की फोटो पर चलाया ब्लेड

शुक्रवार की देर रात किसी अराजक तत्व ने होर्डिंग पर लगे हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं की तस्वीर को काटकर अलग कर दिया. सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो हंगामा होने लगा और पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.

Firozabad News: सुहाग नगरी में नगर निगम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चौराहों पर अमृत महोत्सव का संदेश देने के लिए होर्डिंग लगाए गए थे. शुक्रवार की देर रात किसी अराजक तत्व ने होर्डिंग पर लगे हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं की तस्वीर को काटकर अलग कर दिया. सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो हंगामा होने लगा और पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.

बीजेपी नेताओं के चेहरे पर भी ब्लेड चला दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद शहर में नगर निगम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्य चौराहों पर होर्डिंग लगाए गए थे. जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं का फोटो लगा हुआ था. शुक्रवार देर रात को किसी ने पोस्टर पर लगे हुए मुख्यमंत्री के चेहरे को ब्लेड से काट कर गायब कर दिया और अन्य होर्डिंग पर लगे हुए बीजेपी नेताओं के चेहरे पर भी ब्लेड चला दिया. शनिवार सुबह जब लोग जागे तब उन्हें पोस्टर देखने के बाद इस मामले की जानकारी हुई. जिसकी सूचना पर तमाम क्षेत्रीय नेता व विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंच गए और इस मामले का विरोध करने लगे.

Also Read: Agra News: आगरा में देह व्यापार चलाने वाली रोशनी के साथ 8 ग्राहक गिरफ्तार, FIR दर्ज कर भेज दिया जेल
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही

विधायक मनीष असीजा ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद मौके पर एसएसपी आशीष तिवारी पहुंच गए. उन्होंने बताया कि उत्तर और दक्षिण थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है. शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं विधायक मनीष असीजा का कहना है कि यह काम अराजक तत्वों द्वारा साजिश के तहत किया गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Also Read: सामूहिक नकल के मामले में आगरा के 13 कॉलेज डिबार, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन का बड़ा कदम

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें