ePaper

यूपी : बीजेपी को मिला बहुमत तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

10 Mar, 2017 1:19 pm
विज्ञापन
यूपी : बीजेपी को मिला बहुमत तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

एक्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं और उन आंकड़ों के मुताबिक भाजपा यूपी में सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगी. अगर भाजपा यूपी में सरकार बनाने लायक सीटें हासिल करती है तो कौन मुख्यमंत्री बन सकता है ? ध्यान देने वाली बात यह है कि भाजपा ऐसे चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करेगी […]

विज्ञापन

एक्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं और उन आंकड़ों के मुताबिक भाजपा यूपी में सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगी. अगर भाजपा यूपी में सरकार बनाने लायक सीटें हासिल करती है तो कौन मुख्यमंत्री बन सकता है ? ध्यान देने वाली बात यह है कि भाजपा ऐसे चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करेगी जो नरेंद्र मोदी के भविष्य की रणनीतियों के हिसाब से चले. इस परिस्थिति में कोई ऐसा चेहरा आगे आ सकता है जो नरेंद्र मोदी का विश्वस्त हो. उधर नीतीश कुमार ने आज फिर कहा है कि भाजपा पिछड़ो व दलितों का आरक्षण खत्म करना चाहती है. भाजपा के पास एक ऐतिहासिक मौका है जहां वो किसी दलित -पिछड़े को सीएम बनाकर इस तरह के सारे आरोपों को खारिज कर दें. भाजपा जिन चेहरों को मुख्यमंत्री के रूप में आगे कर सकती है , उनमें कई युवा नेता व पिछड़े वर्ग से लेकर महिला तक शामिल है.

1. उमा भारती : जल संसाधन मंत्री उमा भारती का नाम भी मुख्यमंत्री के रूप में सामने आ रहा है. उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी है.यूपी की सियासी जमीन में पुराना और चर्चित चेहरा उमा भारती कभी यूपी भाजपा की फायर ब्रांड नेता रह चुकी हैं. वह ओबीसी समुदाय से आती है. संघ से उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं.

3.केशव प्रसाद मौर्य : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य अगर मुख्यमंत्री बनते हैं तो देवेंद्र फड़नवीस के बाद वे दूसरे प्रदेश अध्यक्ष होंगे जिन्हें सीएम की जिम्मेवारी संभालने दी जायेगी. मौर्य ओबीसी समुदाय से आते हैं ऐसे में यह बात उनके पक्ष में जाती है. संघ के साथ भी उनका जुड़ाव रहा है.
4. दिनेश शर्मा : लखऩऊ के मेयर दिनेश शर्मा यूपी के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. दिनेश शर्मानरेंद्र मोदी के विश्वस्त है. केंद्र में भाजपा के सत्ता आने के बाद दिनेश शर्मा का ग्राफ लगातार बढ़ता गया. फिलहाल शर्मा गुजरात में भाजपा के प्रभारी है. बेहद विनम्र स्वभाव के दिनेश शर्मा का राजनाथ सिंह से भी अच्छा संबंध है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना अंतिम भाषण दिनेश शर्मा को जीतवाने के लिए दिया था.
5. मनोज सिन्हा : यूपी में भाजपा के मुख्यमंत्री के रूप में संभावित चेहरों के रूप में मनोज सिन्हा का भी नाम आगे चल रहा है. मनोज सिन्हा केंद्र में मंत्री है और आइआइटी बीएचयू से बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की है. माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी यूपी में फ्रेश चेहरा ला सकते हैं. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस को मुख्यमंत्री बनाया गया था तो यह भी चौंकाने वाला फैसला था.
6. योगी आदित्यनाथ : यूपी में सात चरणों में होने वाले चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले नेता योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. पूर्वांचल में उनकी अच्छी पकड़ है. योगी आदित्यनाथ की छवि विवादित रही है. संभव है कि यह बात मुख्यमंत्री के रूप में उनके पक्ष में नहीं जाये हलांकि आदित्यनाथ चार बार सांसद रह चुके हैं और उनकी राजनीतिक सक्रियता किसी सी छिपी नही है.
4. राजनाथ सिंह : गृहमंत्री राजनाथ सिंह यूपी के सीएम बन सकते हैं. इसकी संभावना हलांकि कम है क्योंकि भाजपा यूपी में कोई नया चेहरा लाना चाहती है. ठाकुर नेता राजनाथ पहले भी यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं वहां की राजनीतिक जमीन से वाकिफ है. धीर -गंभीर स्वभाव के राजनाथ सिंह में सबकों साथ लेकर चलने की प्रवृति है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें