13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसाराम के खिलाफ गवाह की हत्या की जांच करेगी सीबीआई

मुजफ्फरनगर : सीबीआई ने आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले के एक मुख्य गवाह की हत्या की जांच शुरु कर दी है और यहां स्थानीय पुलिस से सभी संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर लिये हैं. न्यूमंडी पुलिस थाना प्रभारी ए के सिंह के अनुसार अखिल गुप्ता हत्या मामले से संबंधित सभी दस्तावेज कल सीबीआई को सौंप […]

मुजफ्फरनगर : सीबीआई ने आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले के एक मुख्य गवाह की हत्या की जांच शुरु कर दी है और यहां स्थानीय पुलिस से सभी संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर लिये हैं. न्यूमंडी पुलिस थाना प्रभारी ए के सिंह के अनुसार अखिल गुप्ता हत्या मामले से संबंधित सभी दस्तावेज कल सीबीआई को सौंप दिये गये.

उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 जुलाई को यह सिफारिश की थी कि आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले के गवाह गुप्ता की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए. 35 वर्षीय अखिल को इस वर्ष 11 जनवरी को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी. इसके बाद उसे एक निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

वह 74 वर्षीय आसाराम का रसोइया और निजी सहायक था. आसाराम 16 वर्षीय एक स्कूली छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में अगस्त 2013 से जेल में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें