14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया में बने रहने के लिए मोदी पर हमले करती हैं मायावती : भाजपा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि बसपा प्रमुख मायावती मीडिया में बने रहने के लिए भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर हमले करती हैं. उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, ‘‘प्रदेश की जनता ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जातिवाद और जातिवादी ताकतों का समूल नाश कर दिया है. मीडिया में बने […]

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि बसपा प्रमुख मायावती मीडिया में बने रहने के लिए भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर हमले करती हैं.

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, ‘‘प्रदेश की जनता ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जातिवाद और जातिवादी ताकतों का समूल नाश कर दिया है. मीडिया में बने रहने के लिए मायावती भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर हमले करती हैं.
प्रदेश की जनता मायावती से सावधान है.’’उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में भी 16 से 17 मंत्री भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों में आरोपित हुए थे और अब सपा सरकार में भी मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के वैसे ही आरोप लग रहे हैं. बाजपेयी ने कहा कि सपा और बसपा में ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ का रिश्ता लग रहा है. दोनों दलों ने भ्रष्टाचार को नये आयाम दिये हैं. बसपा सरकार भी भ्रष्ट थी और सपा सरकार भी भ्रष्ट है.
उल्लेखनीय है कि मायावती ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है .. चुनाव में पूंजीपतियों की सहायता से जीती भाजपा अब उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है.’’ बसपा प्रमुख ने भाजपा से जुडे संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्मांतरण और हिन्दू राष्ट्र की बात करके सामाजिक सौहार्द को बिगाडने की कोशिश हो रही है.
मोदी सरकार की आलोचना करते हुए मायावती ने कहा कि सात महीने पूरे कर चुकी सरकार के कामकाज से ऐसा लगता है कि वह गरीबों और कमजोर तबकों के हितों की रक्षा में दिलचस्पी नहीं रखती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें