13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Third Wave: 24 घंटे में कोरोना के 246 नए मामले रिपोर्ट, संक्रमितों का आंकड़ा 800 के पार

Corona Third Wave: अलीगढ़ में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 246 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां 11 दिनों में 867 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

Aligarh News: अलीगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 246 नए संक्रमित मामले रिपोर्ट किए गए हैं. अलीगढ़ में 11 दिनों में 867 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है..

11 दिन में मिले 867 कोरोना संक्रमित

अलीगढ़ में मंगलवार देर रात तक 246 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. अब जनवरी महीने के 11 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 867 हो गई है. 12 रोगियों को अब तक स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब अलीगढ़ में कोरोना के 852 सक्रिय मामले हैं.

647 हुए सक्रिय कंटेनमेंट जोन

अलीगढ़ में अब तक 15 कंटेनमेंट जोन खत्म किए जा चुके हैं. अब अलीगढ़ में 647 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं. निगरानी समितियों ने घरों पर स्वास्थ्य की जानकारी ली. लक्षण वाले मरीजों को कोरोना मेडिसन किट दी गई.

Also Read: Prayagraj Magh Mela: कोरोना की तीसरी लहर के बीच रेलवे ने जारी किया अलर्ट, यात्रियों से की ये अपील
स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज

अलीगढ़ में फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों ने बूस्टर प्रिकॉशन डोज लेना शुरू कर दी है. जिला अस्पताल में डीएम सेल्वा कुमारी जे, कार्यवाहक सीएमएस डॉ एसके वर्मा, महिला अस्पताल में फार्मासिस्ट मनोज यादव, अनिल तिवारी सहित स्टाफ ने बूस्टर प्रिकॉशन डोज ली.

Also Read: Meerut Corona Update: मेरठ में फूटा ‘कोरोना बम’, मिले 1000 से अधिक संक्रमित, एक मरीज की मौत
शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दोनों डोज लें. सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत होने पर कोविड की जांच कराएं. भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, मास्क जरूर लगाएं. शारीरिक दूरी का पालन करें. बाहर से आते समय साबुन से हाथ धोएं, सैनेटाइजर का प्रयोग करें.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें