रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक 16 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की खबरें सामने आयी है.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंगलवार की शाम दुकान से दवा लेने जा रही एक लड़की को चार युवकों ने तमंचे के बल पर कथित तौर पर अगवा कर लिया और कार से एक होटल में ले जाकर उससे कथित सामूहिक बलात्कार किया.
बाद में वे उसे उसके घर के पास छोड़कर भाग गये.उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों आदेश वर्मा, बबलू सिंह और सूर्यकांत त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कल गिरफ्तार कर लिया गया.