अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में सेना के एक सेवानिवृत्त कैप्टन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार देर रात की है. हमले के वक्त वो अपनी पत्नी के साथ घर में थे. उनके सिर पर हमला किया गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी.
Amethi SP Rajesh Kumar: Deceased&his wife were sleeping in verandah of their newly-constructed house when some thieves came to steal road construction material of a contractor kept in a vacant area outside the house.He raised an alarm,thieves thrashed him to death. Some ppl held pic.twitter.com/XdmJwLuebU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 28, 2019
मेठी के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 64 वर्षीय रिटायर आर्मी कैप्टन अमानुल्लाह अपनी पत्नी के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे. उनके घर के खाली हिस्से में सड़क निर्माण कंपनी के सामान रखे थे. इसे चुराने की नियत से कुछ लोग अमानुल्लाह के घर में घुसे थे. चोरों की आहट से उनकी नींद खुल गयी. उन्होंने चोरों को देख शोर करना शुरू कर दिया.
इससे बौखलाए चोरों ने लाठी से हमला बोल दिया. सिर पर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. यह घटना कमरौली पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत गोडियन का पुरवा गांव में हुई. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.