11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर आप 12वीं पास हैं तो यूपी में जेल वार्डर समेत निकली है 3740 पद, ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने हाल ही में जेल वार्डर और आरक्षी घुड़सवार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. यदि आप 12वीं पास कर चुके हैं और सरकारी सेवाओं में जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर अ‌वसर है. रिक्तियों की संख्या, योग्यता, चयन प्रक्रिया […]

उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने हाल ही में जेल वार्डर और आरक्षी घुड़सवार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. यदि आप 12वीं पास कर चुके हैं और सरकारी सेवाओं में जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर अ‌वसर है. रिक्तियों की संख्या, योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में यहां पढ़ें विस्तार से…
उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने योग्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से जेल वार्डर पदों पर नियुक्ति हेतु आ‌वेदन प्रक्रिया शुरू की है. योग्यता शर्तों को पूरा करनेवाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए 9 फरवरी, 2019 तक आ‌वेदन कर सकते हैं.
चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2019 निर्धारित की गयी है. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2018 के अंतर्गत विज्ञप्ति 29 नवंबर, 2018 को जारी हुई थी. इन पदों के लिए नये सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी है, जो 9 फरवरी, 2019 तक चलेगी.
पदों का विवरण
रिक्तियों की कुल संख्या 3740 है, जिसमें जेल वार्डर (पुलिस) के लिए 3012 पद (अनारक्षित-1507, अन्य पिछड़ा वर्ग-813, अनुसूचित जाति-632 और अनुसूचित जनजाति-60), जेल वार्डर (महिला) के लिए 626 पद (अनारक्षित-314, अन्य पिछड़ा वर्ग-169, अनुसूचित जाति-131, अनुसूचित जनजाति-12) और आरक्षी घुड़सवार के लिए 102 पद (अनारक्षित-51, अन्य पिछड़ा वर्ग-28, अनुसूचित जाति-21, अनुसूचित जनजाति-दो) रिक्त हैं.
योग्यता
बारहवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. कंप्यूटर ‘ओ’ लेवल प्रमाणपत्र रखनेवाले, प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा करनेवाले और राष्ट्रीय कैडेट कोर ‘बी’ प्रमाणपत्र रखनेवाले अभ्यर्थियों को चयन सूची बनाते समय बराबर अंक पाने की स्थिति पर अधिमान दिया जायेगा.
आयु सीमा
आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. उत्तर प्रदेश के निवासी आरक्षित वर्ग के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. अन्य राज्य के आवेदकों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.
वेतनमान
उक्त पदों के लिए वेतनमान 21700-69100 रुपये निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों में होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता पर आधारित प्रश्न होंगे.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों द्वारा या ई-चालान द्वारा करना होगा.
कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 9 फरवरी, 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2019 निर्धारित की गयी है. आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यूपी पुलिस की वेबसाइट देखें.
रोजगार विज्ञापन देखें : http://uppbpb.gov.in/notice/vig4_2911182330.pdf
सूचना विज्ञप्ति देखें : http://uppbpb.gov.in/notice/vig1_20190117_18430714_jw18_01.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें