23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी गए दिल्ली, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की संभावना

शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि संदेशखाली में पुलिस प्रशासन के लिए नहीं, बल्कि पार्टी के लिए काम कर रही है. शुभेंदु ने इस संदर्भ में नंदीग्राम की तुलना संदेशखाली से भी की. उनके मुताबिक, नंदीग्राम में जमीन कब्जा आंदोलन शुरू हुआ और यहां लोग महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं.

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) दिल्ली जा रहे हैं. शनिवार सुबह वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. सूत्रों के मुताबिक उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होने की संभावना है. शुभेंदु अधिकारी अमित शाह से संदेशखाली के बारे में बात कर सकते हैं. शुभेंदु अधिकारी ने एयरपोर्ट पर कहा कि राज्य पुलिस के डीजीपी संदेशखाली में किसी को गिरफ्तार करने नहीं बल्कि डैमेज कंट्रोल करने गये थे. शुभेंदु का दावा है कि संदेशखाली में पुलिस प्रशासन के लिए नहीं, बल्कि पार्टी के लिए काम कर रही है.

संदेशखाली बना दूसरा नंदीग्राम

राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर नंदीग्राम की तुलना संदेशखाली से की है. उन्होंने कहा, ”संदेशखाली में पराधीनता विरोधी संघर्ष चल रहा है. नंदीग्राम में जमीन कब्जा आंदोलन शुरू हुआ था और यहां लोग महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. यहां जमीन कब्जाकरना भी एक बड़ा मुद्दा है. उन्होंने टिप्पणी की कि संदेशखाली में हर कोई बीजेपी पर भरोसा कर रहा है. कई जगहों पर नंदीग्राम जैसे हालात बनेंगे. आम लोग हाथों में झंडा उठाकर विरोध की भाषा बोल रहे हैं. वे अब किसी भी राजनीतिक दल को ज्यादा तवज्जों नहीं दे रहे हैं. लोगों को अपना रास्ता खुद खोजना होगा.

शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने के दौरान कई बार रोका गया

शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने के दौरान कई बार रोका गया है. उन्होंने 26 फरवरी को फिर से संदेशखाली जाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. धारा 144 फिर से जारी कर दी गई है. जो अगले शनिवार तक लागू रहेगा. इनमें विपक्षी नेता ने संदेशखाली जाने की इजाजत मांगी है. लेकिन कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है.

निर्दोषों पर जुल्म कर रही पुलिस : भाजपा

संदेशखाली की स्थानीय महिलाओं के साथ भाजपा की नेता फाल्गुनी पात्रा भी प्रदर्शन में शामिल हुईं. फाल्गुनी ने कहा कि महिलाएं शांतिपूर्वक आंदोलन कर की रही थीं. लेकिन पुलिस ने उन्हें बेरहमी से हटा दिया. न एक महिला पुलिस की गाड़ी के नीचे आ गयी. दोषियों को बचाने के लिए पुलिस निर्दोषों पर जुल्म कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें