33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: भाजपा के केंद्रीय दल को संदेशखाली जाने से पुलिस ने रोका, हंगामा जारी

प्रतिनिधिमंडल में दो केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद के अलावा अग्निमित्रा पॉल हैं. रामपुर में पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद वे सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन कर रही है. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू की गई निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए भाजपा सांसदों के केंद्रीय दल को संदेशखाली जाने की अनुमति नहीं दी.

पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसदों के केंद्रीय दल को शुक्रवार को संदेशखाली (Sandeshkhali) का दौरा करने से रोक दिया गया, जहां ग्रामीणों पर टीएमसी नेताओं के कथित अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत लागू की गई निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए भाजपा सांसदों के केंद्रीय दल को संदेशखाली जाने की अनुमति नहीं दी. संदेशखाली प्रखंड के रास्ते में रामपुर गांव में रोके जाने के बाद भाजपा का छह सदस्यीय दल धरने पर बैठ गये. दल की संयोजक केंद्रीय मंत्री अन्नापूर्णा देवी ने पत्रकारों से कहा, “भाजपा के केंद्रीय दल को पुलिस ने संदेशखाली का दौरा करने से रोक दिया गया. पुलिस निषेधाज्ञा का हवाला दे रही है. हमने कहा कि हममें से केवल चार लोग जाएंगे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई.

पुलिस दोषियों को बचाने की कर रही है कोशिश

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भौमिक ने आरोप लगाया कि पुलिस “दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है. अन्नापूर्णा देवी ने कहा, “पुलिस हमें रोकने में बहुत फुर्ती दिखाई. हम केंद्रीय मंत्री और सांसद हैं, और कुछ प्रोटोकॉल हैं. राज्य पुलिस और प्रशासन को उन प्रोटोकॉल की परवाह नहीं है. अगर पुलिस ने इतनी ही तत्परता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में दिखाई होती तो स्थिति कुछ और होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें