33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी से जाकर मिले सम्राट चौधरी, जानिए मंत्रिमंडल विस्तार की ताजा जानकारी..

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है.

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग और सूबे की सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद के बीच गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम हाउस पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने मुलाकात की. करीब आधे घंटे तक दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई. सियासी गलियारे में यह मुलाकात चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों नेताओं के बीच की यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है, इसके बारे में जानकारी बाहर नहीं आयी है. वहीं सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी से भी जाकर मिले.

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. करीब 45 दिन पहले प्रदेश में बनी एनडीए की सरकार का यह पहला विस्तार होगा. सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को होने की संभावना जतायी जा रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी संभावना जताते हुए कहा था कि 14 या 15 मार्च को मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौटेंगे और 15 तारीख को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. ये लगभग तय है.बता दें कि गुरुवार को सम्राट चौधरी ने जीतन राम मांझी से भी मुलाकात की है.

सीएम नीतीश से मिले सम्राट चौधरी..

बिहार में गुरुवार या शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जतायी जा रही है. संभवत: शुक्रवार को कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है. इस बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. इस मुलाकात को कैबिनट विस्तार से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

ALSO READ: चिराग ने किया NDA में बात बनने का दावा तो पशुपति पारस पर टिकी सबकी निगाहें, संसदीय बोर्ड की बुलायी बैठक

कैबिनेट विस्तार की भी चल रही तैयारी..

बिहार में कैबिनेट विस्तार का इंतजार अब समाप्त हो सकता है. करीब डेढ़ दर्जन विधायकों को पहले कैबिनेट विस्तार में जगह मिल सकती है. जदयू से पुराने चेहरो तो वहीं भाजपा में नये नामों की चर्चा है. कैबिनेट विस्तार में जदयू के कोटे से अशोक चौधरी, सुनील कुमार, रत्नेश सदा, लेशी सिंह समेत कई नेताओं को जगह मिलने की संभावना है. वहीं भाजपा सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर मंत्री बनाने की तैयारी में दिखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें