35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चिराग ने किया NDA में बात बनने का दावा तो पशुपति पारस पर टिकीं सबकी निगाहें, संसदीय बोर्ड की बुलायी बैठक

चिराग पासवान ने भाजपा के साथ बात बनने का दावा किया है. जानिए पशुपति पारस ने आगे क्या तय किया है..

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. वहीं बिहार में 40 सीटों के बंटवारे का सस्पेंस भी जल्द ही साफ होने की संभावना है. लोजपा के दोनों गुटों को लेकर बनी एक संशय की स्थिति के बीच चिराग पासवान ने दावा किया है कि सीट शेयरिंग पर बात बन गयी है. सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है. जिसके बाद यह चर्चा तेज है कि भाजपा ने अपने साथी को मना लिया है. इधर, चिराग पासवान से मिले संकेत के बाद सबकी निगाहें पशुपति पारस वाले गुट पर टिकी है कि पारस गुट अब आगे क्या तय करने जा रहा है. बुधवार को भी मंत्री पशुपति कुमार पारस के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई. गुरुवार को लोजपा(राष्ट्रीय) के संसदीय बोर्ड की अहम बैठक होने वाली है.

पारस गुट के संसदीय बोर्ड की बैठक आज

लोजपा रामविलास के चिराग पासवान के साथ भाजपा की सीटों के समझौते की बात सामने आते ही बुधवार की देर शाम राजोजपा अध्यक्ष व केंद्र सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर,नवादा के सांसद चंदन सिंह, समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज और पहुंचे. बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुइै. वहीं अब गुरुवार को पशुपति पारस ने रालोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी है. बैठक में अहम निर्णय लिये जाने की संभावना है.सबकी निगाहें इस बैठक में हुए मंथन और इससे निकले परिणाम पर टिकी हुई हैं.

क्या सीट शेयरिंग पर हो चुका है फैसला?

बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले लोजपा के दोनों गुटों में सीट शेयरिंग को लेकर अपने-अपने दावे रहे. पशुपति पारस और चिराग पासवान की पार्टी के लिए एनडीए में कितनी सीटें तय होंगी, ये मुद्दा बना हुआ था. विशेष रूप से हाजीपुर सीट को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई थी. दोनों खेमे में कोई समझौते को तैयार नहीं था. वहीं इस बीच अब चिराग पासवान ने अपनी ओर से संतुष्टि जतायी है तो पारस गुट पर अब सबकी निगाहें हैं. हालांकि अभीतक यह खुलकर सामने नहीं आया है कि चिराग पासवान के लिए एनडीए में क्या तय हुआ है.

ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024: चिराग पासवान की एनडीए में बनी बात, जानें कब होगा सीटों का बंटवारा

चिराग की बन गयी है बात!

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि NDA के सदस्य के रूप में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी. वहीं लोजपा( रामविलास) के सूत्रों की मानें तो भाजपा ने चिराग पासवान की बात मान ली है. अगर ऐसा हुआ है तो ये साफ है कि हाजीपुर समेत अन्य पांच सीटें चिराग पासवान की झोली में गयी होगी और भाजपा की ओर से मंत्री पशुपति कुमार पारस के लिए दूसरा विकल्प तलाशा जा रहा होगा.

भाजपा ने दो नेताओं को बीच का रास्ता निकालने के लिए लगाया

बता दें कि भाजपा की ओर से बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय लोजपा के दोनों खेमों के शीर्ष नेता यानी चिराग और पशुपति पारस से बातचीत कर रहे थे. चिराग से बातचीत कर रास्ता निकालने की जिम्मेदारी मंगल पांडे के पास थी. चिराग से बात होने के बाद ही उन्हें लेकर मंगल पांडेय जेपी नड्डा के पास पहुंचे थे जहां करीब दो घंटे तक उनकी बातचीत हुई थी. वहीं मंगलवार को बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद हाजीपुर में चिराग गुट के कार्यकर्ताओं ने जश्न भी मनाया. वहीं अब पारस गुट के लोजपा(राष्ट्रीय) की संसदीय बोर्ड की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें