14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Budget 2023: एक अप्रैल से LPG मिलेगा 500 रुपये में ? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खोलेंगे अपना पिटारा

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान का बजट 8 फरवरी यानी बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश करेंगे जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इस बार बजट युवाओं और महिलाओं पर फोकस होगा.

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान का बजट 8 फरवरी यानी बुधवार को पेश किया जाएगा. इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानकारी देते हुए कह चुके हैं कि 8 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा, इस बार बजट युवाओं, छात्र और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 2023 में पेश किया जाने वाला बजट खास होने वाला है जो एक चुनावी बजट भी होगा.

बजट 2023 को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. खबरों की मानें तो आने वाला बजट युवाओं और महिलाओं पर फोकस होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन सचिवालय में युवा, खिलाड़ी, महिला, प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ बजट को लेकर बातचीत भी की है.

रसोई गैस 500 रुपये में देंगे : अशोक गहलोत

यही नहीं महिलाओं का भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खास ख्याल इस बार बजट में रखने वाले हैं. इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जो किसी भी कीमत पर सत्ता में दोबारा वापस आना चाहती है. अलवर में दिसंबर के महीने में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को राहत देने वाली बात कही थी. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस बार बजट प्रस्तुत करूंगा और उसमें घोषणा करूंगा जो लोग BPL से जुड़े हैं, उन्हें एक अप्रैल के बाद से साल में 12 घरेलू सिलेंडर जिसकी कीमत 1,040 है वह हम 500 रुपये में देंगे. महंगाई में जो कुछ हम कर सकते हैं वह करेंगे.


बजट के पहले क्या कहा अशोक गहलोत ने

यहां चर्चा कर दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आठ फरवरी को राज्य का सालाना बजट पेश करेंगे. राज्य विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से शुरू हो चुका है. वित्त विभाग भी गहलोत के अधीन है इसलिए लोगों की उम्मीद इस बार ज्यादा है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले साल कृषि के लिए एक अलग बजट पेश किया गया था और इस बार का बजट युवाओं व छात्रों पर केंद्रित होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel