9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में लागू होगा कांग्रेस का पंजाब मॉडल? सिद्धू-अमरिंदर में सुलह के बाद गहलोत और पायलट को लेकर चर्चा तेज

sachin pilot vs ashok gehlot in rajasthan congress: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेेस अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है. जयपुर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि यहां भी कांग्रेस हाईकमान पंजाब मॉडल लागू कर सकती है.

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेेस अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है. जयपुर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि यहां भी कांग्रेस हाईकमान पंजाब मॉडल लागू कर सकती है. राजस्थान कांग्रेस में भी पिछले एक साल से कलह जारी है.

सियासी गलियारों में सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच जारी झगड़े को लेकर अब अटकलों का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान अगले हफ्ते राजस्थान का विवाद सुलझाने के लिए कमेटी बना दे. पंजाब में भी सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच झगड़ा सुलझाने के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई थी.

पायलट की ये है मांग- बता दें कि सचिन पायलट पिछले साल अपने समर्थक विधायकों के साथ जयपुर छोड़ गुरुग्राम चले गए थे. पायलट का कहना था कि सरकार में रहकर भी उनकी बातें नहीं सुनी जा रही है. वहीं हाईकमान ने उस वक्त डैमेज कंट्रोल किया था. वहीं अब पायलट गुट की मांग है कि कैबिनेट विस्तार में उनके नेताओं को उचित भागीदारी मिले और राज्य में जल्द राजनीतिक नियुक्ति हो.

नहीं मान रहे गहलोत – मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम अशोक गहलोत सचिन पायलट कैंप की मांगों को मानने से इंकार कर दिया. पिछले दिनों अजय माकन जयपुर पहुंचे थे, जहां इस मसले पर अशोक गहलोत से उनकी बातचीत हुई थी. बताया जा रहा है कि गहलोत ने अभी कैबिनेट विस्तार करने से इंकार कर दिया है. हालांकि अजय माकन ने दावा किया कि कांग्रेस में सबकुछ सही है.

Also Read: कैप्टन पर भारी पड़ गये नवजोत सिंह सिद्धू, सोनिया गांधी ने थमायी पंजाब कांग्रेस की कमान

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें