Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के सीएसआर विभाग की ओर से बिसरा ब्लॉक के अलग-अलग गांवों के 30 डांस ग्रुप्स ने गुरुवार काे जमसेरा पंचायत के बीजाडीही गांव में आयोजित सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव के क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया.
सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में आरएसपी के प्रयासों को सराहा
कार्यपालक निदेशक (खान विकास एवं सीएमएलओ) बीके गिरि ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) टीजी कानेकर समारोह के सम्मानित अतिथि थे. मुख्य अतिथि गिरी ने विजेताओं के साथ-साथ कार्यक्रम के प्रतिभागियों को बधाई दी और क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में आरएसपी के सीएसआर विभाग के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्रदान किये, जबकि सम्मानित अतिथि कानेकर ने विजेताओं को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया. अन्य गणमान्यों ने भाग लेने वाली टीमों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) आरएस बारा, उपमहाप्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) बी जेना, उप प्रबंधक (सीएसआर) एसके शुक्ला और जमशेरा की सरपंच बेदना ओराम, बीजाडिही की वार्ड सदस्य जरमनी मिंज, सीएसआर के अन्य अधिकारी, एसएचजी समूह के सदस्य और गांव के बुजुर्ग उपस्थित थे.
विजेता को 10 हजार नकद व ट्रॉफी मिली
सारुबाहाल गांव के लक्ष्मी ग्रुप ने बिसरा ब्लॉक नृत्य महोत्सव का चैंपियन बनकर 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और चैंपियन ट्रॉफी जीता. उडुसु, केंडूटोला गांव के संजीता डांस ग्रुप को दूसरा पुरस्कार मिला, जिसमें 8,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी शामिल थी. तीसरे पुरस्कार में कदमटोला गांव के मंगल डांस ग्रुप को 6,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी दी गयी. इस मौके पर जजों को भी सम्मानित किया गया. बाकी हिस्सा लेने वाले हर ग्रुप को 2,500 रुपये के सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये. यह आयोजन आरएसपी के सीएसआर विभाग ने संतोषी मां, राधिका और आइएमके सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के सहयोग से आयोजित किया था. मुनमुन मित्रा ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया, जबकि टीबी टोप्पो ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया. सीएसआर के अनुभाग अधिकारी बेनेडिक्ट एक्का ने कार्यक्रम को समन्वित किया. आयोजन को आरएसपी की सीएसआर टीम ने सुविधा प्रदान किया. आस-पास के इलाकों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस शानदार नृत्य का मजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

