Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस के अवैध कारोबार का उद्भेदन गुरुवार को किया है. इस मामले में संलिप्तता के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं. आरोपी की पहचान बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज थाना अंचल के मासूमगंज के मूल निवासी राजेश साहू के रूप में हुई है, जो वर्तमान में रेलवे कॉलोनी की रिमझिम बसती में रह रहा था. उसके पास से 10 पिस्तौल और गोली बरामद हुई है. गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने यह जानकारी दी.
अक्तूबर से अब तक 52 गिरफ्तारियां हुईं, 27 हथियार बरामद
पुलिस के मुताबिक, प्लांट साइट थाना के एसआइ एस प्रधान अपने कर्मचारियों के साथ थाना अंचल में गश्त कर रहे थे. तभी विश्वसनीय जानकारी मिली कि गांधी रोड के पास पिस्तौल व कारतूस का अवैध काराेबार करनेवाला राजेश साहू नामक आरोपी घूम रहा है. पुलिस की टीम ने वहां पर जाकर दबिश दी. पुलिस ने राजेश साहू काे पकड़ा और उसके पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद किया. आरोपी राजेश साहू के खिलाफ राजगांगपुर थाना में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने बताया कि इस मामले को मिलाकर अक्तूबर से अब तक 52 गिरफ्तारियां हो चुकी है. जिसमे 13 मामले दर्ज हाेने के साथ 27 अवैध हथियार जब्त किये जा चुके हैं.
आरोपी के पास से जब्त सामग्रीदेश में बनी एक पिस्तौल, जिसपर ‘मेड इन चाइना’, ‘नो पो’, ‘ओनली यूएसए सप्लाई’ लिखा है, देश में निर्मित एक पिस्तौल जिसकी बॉडी में ‘मेड इन यूएसए’, ‘इली’, ‘ओनली इन यूएसए’, ‘चाइना’ लिखा है, देश में बनी एक पिस्तौल जिसमें ‘मेड इन यूएसए’ और बॉडी पर ‘इली’ लिखा हुआ है, देश में निर्मित एक पिस्तौल, जिसकी बॉडी पर ‘मेड इन यूएसए’, ‘न.-2’, ‘7.65 आरएनडी’ लिखा है, एक देशी पिस्तौल, जिसकी बॉडी पर ‘किंग केजीएफ’ लिखा है, एक देसी रिवॉल्वर, लकड़ी के हैंडल में स्टार प्रतीक वाली एक सिंगल शॉट पिस्तौल, एक काले रंग की सिंगल शॉट पिस्तौल, एक सिंगल शॉट पिस्तौल, जिसका हैंडल काले रंग का है, एक काले रंग की सिंगल शॉट पिस्तौल, जिसका हैंडल धागे से ढका हुआ है, एक केएफ 7.65 मिमी लाइव गोला-बारूद, पांच केएफ-8 मिमी लाइव गोला-बारूद व दो खाली मैगजीन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

